अमेजन सेल में iPhone 15 पर कितना मिलेगा डिस्काउंट
भारत में Amazon Prime Day सेल की शुरुआत शनिवार, 12 जुलाई से हो रही है, जो 14 जुलाई को रात 12.00 बजे खत्म होगी। प्राइम डे सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, होम अप्लायंसेज, अमेजन डिवाइस, फैशन, ब्यूटी, होम एंड किचन, फर्निचर, ग्रोसरी समेत तमाम कैटेगरी की शॉपिंग पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन की इस सेल में एप्पल आईफोन के शौकीनों का भी खास ध्यान रखा जाएगा। अमेजन ने आईफोन 15 के सेल प्राइस का खुलासा भी कर दिया है। आइए जानते हैं कि 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाली अमेजन प्राइम डे सेल में आईफोन 15 कितने रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 15 की क्या है कीमत
सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ एप्पल का आईफोन 15 अमेजन की इस सेल में बड़े प्राइस कट के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा, चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को अलग से डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही, EMI ट्रांजैक्शन पर अलग ऑफर उपलब्ध रहेगा। इतना ही नहीं, अमेजन की इस सेल में आईफोन 15 की खरीदारी पर नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ ही एक्सचेंज ऑफर का भी पूरा फायदा मिलेगा। Apple की वेबसाइट पर 128GB स्टोरेज वाला iPhone 15 69,900 रुपये में बिक रहा है।
अमेजन सेल में iPhone 15 पर कितना मिलेगा डिस्काउंट
अमेजन की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 128GB स्टोरेज वाला iPhone 15, जिसकी असल कीमत 79,900 रुपये है, ये फोन सेल के दौरान 57,249 रुपये (बैंक ऑफर सहित) में खरीद सकेंगे। इसके अलावा, इस फोन पर ग्राहकों के लिए 52,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध होगा। अमेजन प्राइस डे सेल में iPhone 15 10,033 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ उपलब्ध होगा। अगर आपके पास ICICI Bank का Amazon Pay क्रेडिट कार्ड है तो आपको अलग से 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
सेल को लेकर क्या है कंपनी की तैयारी
अमेजन प्राइम के डिलिवरी और रिटर्न सेगमेंट के डायरेक्टर अक्षय साही ने कहा, “प्राइम डे हमारे ग्राहकों के लिए एक त्योहार है और इस साल हम इसे अभी तक के सबसे बड़े लेवल पर मना रहे हैं। हजारों डील के साथ, प्राइम डे देशभर के प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन का सबसे अच्छा अनुभव लाएगा। उन्होंने बताया कि अमेजन का खुद का एआई असिस्टेंट रुफस इस साल और बेहतर हुआ है। रुफस अब डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध है, ताकि प्राइम मेंबर्स आसानी से अपने लिए बेहतर डील ढूंढ सकें।”