एप्पल
iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने से पहले Apple की मुश्किलें बढ़ने वाली है। आईफोन बनाने वाली कंपनी पर AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए कॉपीराइट किताबों का इस्तेमाल करने का आरोप है। दो लेखकों ने एप्पल पर इसे लेकर मुकदमा कर दिया है। अपने मुकदमे में लेखकों ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने अपने OpenELM AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए उनकी किताबों के पाइरेटेड वर्जन का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने अपने इस ओपन सोर्स AI मॉडल को पिछले साल रिलीज किया था।
क्या है मामला?
पिछले साल भी कंपनी पर आरोप लगा था कि एप्पल ने एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए यूट्यूब वीडियो के डेटा का सहारा लिया था। एप्पल पर यह मुकदमा शुक्रवार 5 सितंबर को अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया की फेडरल कोर्ट में दर्ज किया गया है। कंपनी पर क्लास एक्शन लॉ-सूट किया गया है। किताबों के लेखक ग्रैडि हैंड्रिक्स और जेनिफर रॉबर्टसन ने एप्पल पर आरोप लगाया है कि टेक कंपनी ने उनकी लिखी किताबों का इस्तेमाल अपने LLM और OpenELM को ट्रेन करने के लिए किया है।
लॉ-सूट के मुताबिक, एप्पल के OpenELM का मॉडल कार्ड, जिसे हगिंग फेस में जोड़ा गया था, इस बात पर प्रकाश डालता है कि मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले डेटासेट में से एक में RedPajama शामिल है। इसे कंपनी ने इंटरनेट से प्राप्त किया, जहां कई एनोटेटर लाइसेंस फ्री सामग्री के साथ सार्वजनिक डेटासेट जारी करते हैं। शिकायतकर्ता ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट से अपील की है कि यह कॉपीराइट का उल्लंघन है, जिसकी वजह से टेक कंपनी पर क्लास एक्शन किया जाए। हालांकि, अभी इस मुकदमे में ज्यूरी ट्रायल होना है।
पिछले साल कंपनी ने कहा था कि OpenELM को कंपनी Apple Intelligence ब्रांडिंग या मशीन लर्निंग के तहत इसमें एआई फीचर्स नहीं देता है। इस मॉडल को कंपनी ने रिसर्च कम्युनिटी के योगदान के लिए तैयार किया है। कंपनी पर पहले ही कई मुकदमे चल रहे हैं। इस मामले में फिलहाल एप्पल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें –
क्या है Dark Web? कहीं आपका ईमेल भी तो नहीं हुआ हैक, ऐसे लगाएं पता

