आईफोन 17 प्रो मैक्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
iPhone 17 Pro Max की पहली झलक दिखी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एप्पल के सबसे प्रीमियम आईफोन का डिजाइन सामने आया है, जिसमें रियर कैमरा मॉड्यूल दिखा है। इसके अलावा अपकमिंग आईफोन 17 प्रो मैक्स के कई फीचर्स भी लीक हुए हैं। एप्पल का यह प्रीमियम फोन दमदार बैटरी के साथ-साथ बेहतर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इस फोन में और भी क्या नया मिलने वाला है, आइए जानते हैं?
सामने आया फर्स्ट लुक
iPhone 17 Pro Max के बारे में चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन यानी DCS ने जानकारी शेयर की है। DCS ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर इस फोन के फीचर्स शेयर किए हैं। वहीं, इस फोन की तस्वीर भी ऑनलाइन वायरल हुई है, जिसमें फोन के बैक में नए डिजाइन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। एप्पल का यह पहला आईफोन होगा, जिसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
टिप्स्टर ने बताया कि एप्पल के आईफोन की बैटरी में ये अब तक का सबसे बड़ा जंप होगा यानी एप्पल का यह आईफोन सबसे बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो पिछले साल आए iPhone 16 Pro Max के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस फोन को पिछले साल 4,676mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था।
आईफोन 17 प्रो मैक्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आईफोन यूजर्स को सबसे ज्यादा दिक्कत छोटी बैटरी की वजह से आती है। कई आईफोन यूजर्स को अपने साथ पावरबैंक रखना पड़ता है, ताकि फोन की बैटरी पूरे दिन चल सके। इसके अलावा बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को भी अपकमिंग iPhone 17 सीरीज में बेहतर किया जाएगा, ताकि फोन की बैटरी लंबा चल सके।
वहीं, कैमरा की बात करें तो एप्पल के इस मॉडल में नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसे एक बड़े स्ट्रैप वाले डिजाइन के साथ देखा जा सकता है। टिप्स्टर Majin Bu ने अपकमिंग आईफोन 17 प्रो मैक्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
यह भी पढें –
पाकिस्तान को बड़ा झटका, Microsoft ने बंद किए अपने सभी ऑपरेशन, जानें वजह