Monday, July 7, 2025
Homeबिज़नेसITR लॉगिन भूल जाने का अब न लें कोई टेंशन, इस तरीके...

ITR लॉगिन भूल जाने का अब न लें कोई टेंशन, इस तरीके से बिना किसी झंझट के फाइल करें अपना रिटर्न


ITR Filing: टैक्स फाइलिंग का सीजन चल रहा है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए लोग अपना डॉक्यूमेंट्स जुटाने में लगे हुए हैं. अगर आप भी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अपना ITR भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन इनकम टैक्स पोर्टल का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं, तो इसके घबराने वाली कोई बात नहीं है. आप इसके बिना भी झटपट अपना ITR दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको नेट बैंकिंग की जरूरत होगी. 

बैंक दे रहे हैं ये सुविधा

अगर आपको इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड याद नहीं है, तो आपको इसे तुरंत रीसेट करने की कोई जरूरत नहीं है. देश के ज्यादातर बैंक अपनी नेट बैंकिंग सर्विस के जरिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन की सुविधा दे रहे हैं. यह समय पर रिटर्न फाइल करने का एक सिक्योर्ड और आसान तरीका है. 

यह देखने के लिए कि आपका बैंक यह सुविधा दे रहा है या नहीं, आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर नेट बैंकिंग का ऑप्शन देख सकते हैं या सीधे अपने बैंक से पूछ सकते हैं. यह प्रॉसेस बेहद ही आसान है. ICICI बैंक ने इसके लिए स्टेप-बाय-स्टेप सारा प्रॉसेस समझा रखा है. इसी मदद से ICICI बैंक के ग्राहक अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से बिना किसी झंझट के आराम से ITR फाइल कर सकते हैं.

इस तरह से बिना पासवर्ड के भरें ITR

इसके लिए आपको ICICI नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना होगा. अब  ‘Payments and Transfers’में जाएं. फिर ‘Manage Your Taxes’पर क्लिक करें. यहां  ‘Income Tax e-Filing’का ऑप्शन सिलेक्ट कर आप सीधे इनकम टैक्स पोर्टल पर पहुंच जाएंगे. यहां आप पोर्टल का पासवर्ड डाले बिना ही आईटीआर फाइल कर सकते हैं. इसमें आपको क्विक ई-फाइल ITR, अपलोड रिटर्न, फॉर्म 26AS, टैक्स कैलकुलेटर, डाउनलोड ITR और ई-पे टैक्स जैसी सर्विसेज भी मिलेंगी. 

 

ये भी पढ़ें: 

ITR फाइल करते वक्त इस गलती की नहीं है कोई माफी, पकड़े गए तो 200 परसेंट जुर्माने के साथ जेल जाने की भी आ सकती है नौबत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments