Wednesday, January 14, 2026
HomeदेशJob Interview: इंटरव्यू में इन 10 बातों के चक्कर में हो जाएगी...

Job Interview: इंटरव्यू में इन 10 बातों के चक्कर में हो जाएगी गड़बड़, नहीं मिलेगी नौकरी, होता रहेगा पछतावा


नई दिल्ली (Job Interview Tips). कोई करियर की नींव रखने के लिए इंटरव्यू देता है तो कोई सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए. जॉब इंटरव्यू सिर्फ बातचीत का जरिया नहीं है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस, ज्ञान और सोचने-समझने की क्षमता की परख भी है. अक्सर लोग अच्छी तैयारी के बावजूद इंटरव्यू में ऐसी बातें बोल देते हैं, जो उन्हें नुकसान पहुंचा देती हैं. कई बार हम अपने अनुभव साझा करने की कोशिश में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर बैठते हैं, जिनसे सामने वाला आपके प्रोफेशनलिज्म को लेकर संशय करने लगता है.

जॉब इंटरव्यू के दौरान किन शब्दों और बातों से बचना चाहिए, यह जानना उतना ही जरूरी है, जितना कि यह जानना कि क्या कहना चाहिए. इंटरव्यू पैनल आमतौर पर केवल रिज्यूमे या डिग्री नहीं देखता, बल्कि आपकी भाषा और व्यवहार के जरिए यह भी परखते हैं कि आप कंपनी के कल्चर में फिट बैठेंगे या नहीं. एक छोटी-सी गलती आपका पूरा इंप्रेशन बिगाड़ सकती है. इसलिए जॉब इंटरव्यू की तैयारी करते समय आपको यह भी पता होना चाहिए कि क्या बोलकर आप फंस सकते हैं.

जॉब इंटरव्यू में क्या न बोलें?

जॉब इंटरव्यू के दौरान झूठ बोलने से बचना चाहिए. लेकिन इसका यह भी मतलब नहीं है कि आप सच के नाम पर कुछ भी बोलते रहें. उदाहरण के लिए, ‘मुझे नहीं पता’ या ‘मैं जल्दी प्रमोशन चाहता हूं’ जैसी बातें इंटरव्यू में तुरंत निगेटिव असर डालती हैं. इंटरव्यू में हर शब्द सोच-समझकर बोलना चाहिए. जानिए 10 ऐसी बातें, जो आपको कभी भी इंटरव्यू के दौरान नहीं बोलनी चाहिए.

1. मुझे नहीं पता

सीधे-सीधे यह कहना कि आपको कुछ नहीं पता, आपकी सीखने की इच्छा पर सवाल खड़े करता है. बेहतर होगा कि आप कहें, इस क्षेत्र में मेरा अनुभव कम है, लेकिन मैं सीखने के लिए उत्सुक हूं.

2. मेरी पिछली नौकरी/बॉस बहुत खराब थे

जॉब इंटरव्यू के दौरान कभी भी पुराने ऑफिस या बॉस की बुराई न करें. इससे सामने वाले के मन में आपकी निगेटिव इमेज बन जाती है.

3. इस नौकरी से मुझे क्या फायदा होगा?

जॉब इंटरव्यू में यह सवाल नहीं पूछें. इसके बजाय आपको यह दिखाना चाहिए कि आप कंपनी के लिए कैसे उपयोगी साबित हो सकते हैं.

4. मुझे जल्दी प्रमोशन चाहिए

करियर ग्रोथ सबको चाहिए, लेकिन इंटरव्यू में इसे जल्दी पाने की जिद जताना आपकी अधीरता दिखाता है. आमतौर पर बॉस या एचआर ऐसी बातें पसंद नहीं करते हैं.

5. मेरे पास और भी ऑफर्स हैं

जॉब इंटरव्यू के दौरान दूसरे ऑफर्स की बात करना आपको ओवर-कॉन्फिडेंट और कम सीरियस दर्शा सकता है. हो सकता है कि यह सुनने के बाद कंपनी आपको नौकरी के लिए कंसिडर न करे.

6. मैं कभी असफल नहीं हुआ

सफलता और असफलता जिंदगी का हिस्सा हैं. अगर आप हरदम सफल होते हैं तो कभी न कभी असफल भी हुए होंगे. इसलिए कभी यह न कहें कि आप असफल नहीं हुए हैं. इससे आप झूठे साबित हो सकते हैं.

7. मैं टीम वर्क में अच्छा नहीं हूं

मौजूदा दौर का वर्कप्लेस कल्चर टीम वर्क पर आधारित है. इस तरह की बातें आपकी सहयोग क्षमता पर सवाल उठाती हैं.

8. आपकी कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है

कंपनी की बेसिक जानकारी न होना आपकी तैयारी की कमी को दर्शाता है. इसलिए कहीं भी जॉब इंटरव्यू के लिए जाते समय कंपनी के बारे में रिसर्च जरूर करें.

9. मेरे रिज्यूमे में सब लिखा है

इंटरव्यू बातचीत का मौका है. रिज्यूमे का हवाला देकर चुप हो जाना गलत संदेश देता है. कई कैंडिडेट्स सीधे मुंह जवाब देने के बजाय रिज्यूमे का हवाला देने की भूल कर बैठते हैं.

10. मेरे पास कोई सवाल नहीं है

इंटरव्यू के अंत में कुछ न पूछना यह दिखाता है कि आप नौकरी में खास रुचि नहीं रखते हैं. आप वर्क रोल, कंपनी के टार्गेट जैसे आम सवाल पूछ सकते हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments