Sunday, July 20, 2025
HomeबॉलीवुडLabubu Doll के चक्कर में बुरी ट्रोल हुईं अनन्या पांडे, ओरी ने...

Labubu Doll के चक्कर में बुरी ट्रोल हुईं अनन्या पांडे, ओरी ने खोली पोल, नेटिजेंस बोले- ‘लबूबू नहीं, ये लफूफू…’


Last Updated:

अनन्या पांडे पर भी लबूबू डॉल्स का खुमार छाया हुआ है. हाल ही में एक्ट्रेस इन डॉल्स को अपने बैग पर लगाए दिखीं, लेकिन वो इनकी वजह से ट्रोल होने लगीं. एक्ट्रेस के बेस्टफ्रेंड ओरी ने अनन्या के लबूबू डॉल्स का राज खोल…और पढ़ें

अनन्या पांडे लबूबू डॉल्स के चक्कर में ट्रोल हो रही हैं.

नई दिल्ली.  इन दिनों लबूबू डॉल्स का खुमार बॉलीवुड सितारों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में उर्वशी रौतेला को लबूबू डॉल के साथ देखा गया था और अब अनन्या पांडे इन डॉल्स की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस लबूबू डॉल्स की जगह नकली डॉल्स लेकर आ गईं. वो लबूबू डॉल्स की जगह लफूफू डॉल्स ले आईं और एक्ट्रेस के बेस्टफ्रेंड ओरी ने कैमरे के सामने इस बात का खुलासा किया जिसकी वजह से अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगीं.

ओरी ने अपने कैमरे में अनन्या को रिकॉर्ड किया जिसमें अनन्या ने बताया कि उनके शनैल बैग पर लगी डॉल्स असली लबूबू नहीं बल्कि लफूफू डॉल्स हैं. अनन्या ने इन डॉल्स की असली कहानी भी बताई. अनन्या ने कहा कि उनकी एक दोस्त लबूबू डॉल्स का बिजनेस शुरू करना चाहती थी और उसने 100 पीस ऑर्डर कर दिए थे. लेकिन गलती से उसके पास लफूफू डॉल्स आ गए. उन्होंने कहा, ‘अब जब वो गलती से आ ही गए तो मैंने एक ले लिया.’

अनन्या ने बताया लफूफू डॉल्स का राज

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments