Last Updated:
Homemade Ladoo For Diwali: दीपावली पर घर पर एक दम शुद्ध तरीके से मिठाई तैयार की जा सकती है. इस त्यौहार पर दूध के खोए और रबे से स्वादिष्ट मिठाई बना सकते हैं. वही स्वाद के लिए इसमें इलायची और ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं.
त्योहारों पर मिठाई को लोग घर पर तैयार करते हैं. दूध से खोया तैयार कर स्वादिष्ट मिठाई तैयार की जाती है. खोए में अन्य आइटम मिलाकर इसे तैयार किया जाता है. इसके साथ ही इसमें स्वाद को बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स भी मिला दिए जाते हैं.

अगर आप भी घर पर मिठाई बनाते हैं तो खोए से टेस्टी लड्डू बना सकते हैं. खोए में रबे यानी चीनी का बूरा मिलाकर तैयार कर सकते हैं. यह लड्डू खाने में काफी टेस्टी लगते हैं.

अगर आप भी शुद्ध मिठाई को खाना पसंद करते हैं तो ये खोए के लड्डू एक दम शुद्ध हैं. दीपावली पर इन लड्डुओं को लोग खूब खाना पसंद करते हैं.घर पर भी ये बड़ी ही आसानी से बन जाते हैं.

खोए से तैयार ये लड्डू काफी कम समय में बन जाते हैं. खोए और रबे के साथ इसमें स्वाद के लिए किशमिश को मिला सकते हैं. जिससे मार्केट में मिलने वाले लड्डुओं की तरह ही ये घर पर बन जाते हैं.

रबे और खोए को मिलाकर तैयार किए गए इन लड्डुओं में इलाइची को भी मिला सकते हैं. जिससे इन लड्डुओं में अलग ही खुशबू और स्वाद आयेगा.30 मिनट में ये लड्डू घर पर बनकर तैयार हो जाते हैं.

