Monday, November 3, 2025
HomeफूडLaddu Recipe: दिवाली में बाजार का नहीं, खाएं घर का बना टेस्टी...

Laddu Recipe: दिवाली में बाजार का नहीं, खाएं घर का बना टेस्टी खोए का लड्डू, हर किसी को लुभाएगा स्वाद


Last Updated:

Homemade Ladoo For Diwali: दीपावली पर घर पर एक दम शुद्ध तरीके से मिठाई तैयार की जा सकती है. इस त्यौहार पर दूध के खोए और रबे से स्वादिष्ट मिठाई बना सकते हैं. वही स्वाद के लिए इसमें इलायची और ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं.

त्योहारों पर मिठाई को लोग घर पर तैयार करते हैं. दूध से खोया तैयार कर स्वादिष्ट मिठाई तैयार की जाती है. खोए में अन्य आइटम मिलाकर इसे तैयार किया जाता है. इसके साथ ही इसमें स्वाद को बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स भी मिला दिए जाते हैं.

घर पर तैयार करें खोए के लड्डू

अगर आप भी घर पर मिठाई बनाते हैं तो खोए से टेस्टी लड्डू बना सकते हैं. खोए में रबे यानी चीनी का बूरा मिलाकर तैयार कर सकते हैं. यह लड्डू खाने में काफी टेस्टी लगते हैं.

दीपावली पर खूब होती है डिमांड

अगर आप भी शुद्ध मिठाई को खाना पसंद करते हैं तो ये खोए के लड्डू एक दम शुद्ध हैं. दीपावली पर इन लड्डुओं को लोग खूब खाना पसंद करते हैं.घर पर भी ये बड़ी ही आसानी से बन जाते हैं.

स्वाद के लिए मिलाएं ड्राई फ्रूट्स

खोए से तैयार ये लड्डू काफी कम समय में बन जाते हैं. खोए और रबे के साथ इसमें स्वाद के लिए किशमिश को मिला सकते हैं. जिससे मार्केट में मिलने वाले लड्डुओं की तरह ही ये घर पर बन जाते हैं.

इलाइची का करें इस्तेमाल

रबे और खोए को मिलाकर तैयार किए गए इन लड्डुओं में इलाइची को भी मिला सकते हैं. जिससे इन लड्डुओं में अलग ही खुशबू और स्वाद आयेगा.30 मिनट में ये लड्डू घर पर बनकर तैयार हो जाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

दिवाली में बाजार का नहीं, खाएं घर का बना टेस्टी खोए का लड्डू



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments