आप इसे जन्मदिन, पूजा, या किसी भी छोटे-बड़े सेलिब्रेशन में आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं लौकी की बर्फी बिल्कुल पारंपरिक और देसी अंदाज में.
सबसे पहले लौकी को धोकर छील लें और उसके बीज निकाल दें. अब लौकी को कद्दूकस कर लें. ध्यान रहे कि सिर्फ कोमल हिस्सा ही कद्दूकस करें. इसके बाद कद्दूकस की हुई लौकी को हाथ से हल्का दबाकर उसका पानी निकाल दें. इससे बर्फी जल्दी बनेगी और स्वाद भी अच्छा आएगा.
2. दूध को उबालना
एक भारी तले वाली कड़ाही या भगोना लें और उसमें दूध डालकर मध्यम आंच पर उबलने के लिए रखें. जब तक दूध में उबाल आए, तब तक उसमें जमने वाली मलाई को बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध नीचे से लगे नहीं.
अब उबलते दूध में कद्दूकस की हुई लौकी डाल दें और लगातार चलाते हुए पकाएं. लौकी को दूध में अच्छी तरह से गलने और मिक्स होने में करीब 15-20 मिनट लग सकते हैं. बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध तले में न लगे.

जब दूध अच्छी तरह से गाढ़ा हो जाए और लगभग आधा रह जाए, तब उसमें चीनी डाल दें. चीनी डालते ही दूध थोड़ा पतला हो जाएगा, इसलिए इसे और 10 मिनट तक पकाएं. अब इसमें हरी इलायची पाउडर डालें, जिससे खुशबू और स्वाद दोनों आएंगे.
अब इसमें घी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करें. साथ ही कटे हुए काजू-बादाम भी डाल दें. इससे बर्फी में हल्की चिकनाई और बढ़िया स्वाद आएगा.
6. जमाने की तैयारी
जब मिश्रण बिल्कुल गाढ़ा होकर एक साथ आने लगे और कड़ाही छोड़ने लगे, तब गैस बंद कर दें. अब एक प्लेट में हल्का घी लगाकर तैयार मिश्रण को उसमें डाल दें और समान रूप से फैला दें. ऊपर से पिस्ता और केसर के धागे छिड़क दें.

7. बर्फी जमने देना
अब इसे कम से कम 2-3 घंटे के लिए ठंडा होने और जमने के लिए रख दें. जमने के बाद चाकू से अपनी पसंद के आकार में काट लें. बस तैयार है दादी-नानी की स्टाइल में बनी स्वादिष्ट लौकी की बर्फी.
लौकी को हमेशा ताजी और हरी लें, इससे बर्फी में मिठास और ताजगी आएगी. अगर आपको मलाईदार स्वाद पसंद है तो 1/2 कप मावा (खोया) भी डाल सकते हैं. लौकी का पानी अच्छी तरह से निचोड़ना जरूरी है वरना बर्फी जमने में समय लग सकता है. बर्फी को एयरटाइट डिब्बे में रखें, यह 4-5 दिन तक आराम से फ्रिज में चल जाएगी.

तो देखा आपने कितनी आसानी से घर पर लौकी की बर्फी बन जाती है. अब जब भी घर में कोई त्योहार या मेहमान आएं, तो बाजार से महंगी मिठाई लाने की जगह इस आसान रेसिपी से उन्हें अपने हाथों से बनी लौकी की बर्फी खिलाएं. यकीन मानिए सब आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. अगर आपको ये रेसिपी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें. इस बार दादी-नानी के अंदाज में कुछ अलग ट्राई करें और अपने घर के मीठे पलों को और भी यादगार बनाएं.