Wednesday, January 14, 2026
HomeदेशLIVE: दिल्ली में 104Kmph की आंधी के साथ बारिश, कर्नाटक में IMD...

LIVE: दिल्ली में 104Kmph की आंधी के साथ बारिश, कर्नाटक में IMD का रेड अलर्ट


Last Updated:

IMD Weather LIVE Updates : दिल्ली में रविवार सुबह राहत वाली बारिश के साथ लोगों की आंखें खुलीं. यहां आज सुबह तेज आंधी के साथ कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, सफदरजंग में 104KMph की रफ्तार से…और पढ़ें

उत्तर भारत में मानसून ने धीरे-धीरे अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है.

हाइलाइट्स

  • दिल्ली, यूपी, बिहार में राहत वाली बारिश का अनुमान
  • अगले हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
  • दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बौछारें

उत्तर भारत में मानसून ने धीरे-धीरे अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है. बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली, यूपी और बिहार में अब राहत वाली बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां अगले एक हफ्ते तक तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ बौछारें देखने को मिलेंगी. मौसम की यह सक्रियता लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगी.

दिल्ली-एनसीआर में आज कुछ जगहों पर तेज़ हवाओं और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है. हालांकि अभी भारी बारिश के आसार कम हैं, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही और उमस भरे मौसम के बीच शाम के वक्त हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह मौसम बदलाव उन इलाकों में राहत लेकर आएगा जहां तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका था.

कर्नाटक में बारिश का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तटीय कर्नाटक और खास तौर से दक्षिण कन्नड़ ज़िले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां शनिवार दोपहर से जारी मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र में आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मेंगलुरु शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. पंपवेल फ्लाईओवर के नीचे की सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गईं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई और लंबा जाम लग गया.

यूपी, एमपी, हरियाणा अगले 3 घंटे में होगी झमाझम
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगले तीन घंटों में बारिश का अलर्ट का जारी किया है. IMD की तरफ से सुबह 7 बजे एक्स पर किए पोस्ट में बताया गया, ‘अगले 3 घंटों के दौरान केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण गुजरात राज्य, दक्षिण और उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में गरज और चमक के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.’





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments