Tuesday, November 4, 2025
HomeबॉलीवुडMaalik And Aankhon Ki Gustaakhiyan Review Live: शनाया की डेब्यू फिल्म...

Maalik And Aankhon Ki Gustaakhiyan Review Live: शनाया की डेब्यू फिल्म को मिला कम स्पेस, ‘मालिक’ की हो रही तारीफ


मुंबई. राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मच अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ‘मालिक’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शनाया कपूर की डेब्यू मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी रिलीज हुई है. इस फिल्म में वह विक्रांत मैसी के अपॉजिट हैं. ऐसे में राजकुमार के लिए कोई टफ कंपीटिशन नहीं है. हॉलीवुड मूवी ‘सुपरमैन’ भी रिलीज हुई है. ये बड़े शहरों के सिनेमाघरों में ‘मालिक’ को टक्कर दे सकती है.

‘मालिक’ का ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद में सेट की गई है. राजकुमार एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं.

Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection: ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपए कमा सकती है शनाया कपूर की फिल्म

Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Prediction:  ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ओपनिंग डे पर 75 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक कमा सकती है. फिल्म को राजकुमार राव की ‘मालिक’ से कम स्क्रीन मिली है.

Maalik Movie: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर कर रहे प्रमोशन

Maalik Movie: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे. दोनों एक जीप पर धांसू एंट्री मारते हुए दिखाई दिए. दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है.

Aankhon Ki Gustakhiyan FIRST Review: शनाया कपूर का बेस्ट डेब्यू

Aankhon Ki Gustakhiyan FIRST Review: एक्टर से क्रिटिक बने कुलदीप गढ़वी ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. फिल्मी बीट के मुताबिक उन्होंने कहा, “यह फिल्म कॉमेडी और इंटेंस इमोशनल मोमेंट्स का मिक्सचर है. यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जो धीरे-धीरे आपके दिल में उतरती और गहरी होती जाती है. यह शनाया कपूर की पहली फ़िल्म है, और यह एक बेहतरीन शुरुआत है! डायलॉग डिलीवरी, भाव-भंगिमाएं और कुल मिलाकर स्क्रीन प्रेजेंस बेहद प्रभावशाली है – हाल के वर्षों में सबसे बेहतरीन डेब्यू परफॉर्मेंस में से एक. विक्रांत मैसी एक बार फिर साबित करते हैं कि वे प्रतिभा के भंडार हैं.”

 Maalik Movie: राजकुमार राव ने फिल्म के लिए 3 महीने तक बढ़ाई दाढ़ी

Maalik Movie: ‘मालिक’ के डायरेक्टर पुलकित ने कहा, “हम चाहते थे कि राजकुमार राव के किरदार में एक ऐसी ताकत दिखे जो अंदर से आए, कुछ ऐसा जो सच्चा, थोड़ा रफ और बिना बनावट के लगे. राजकुमार ने इस किरदार के लिए खुद को शारीरिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह से झोंक दिया. उन्होंने करीब तीन महीने तक दाढ़ी बढ़ाई, ताकि उनका किरदार वास्तविक लगे.”

Aankhon Ki Gustakhiyan Box office Collection: शनाया की फिल्म को मिला कम स्पेस

Aankhon Ki Gustakhiyan Box office Collection: शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को सिनेमाघरों में बहुत स्क्रीन मिली है. यह फिल्म के कलेक्शन पर काफी ज्यादा असर डालेगी.

Maalik Box Office Collection Day 1: ‘मालिक’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाएगी इतना

‘मालिक’ ओपनिंग डे कलेक्शनः कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर 3 से 3.8 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है. फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट किया जा रहा है.

करीना कपूर खान ने राजकुमार राव दी शुभकामनाएं

करीना कपूर खान ने राजकुमार राव को ‘मालिक’ के लिए शुभकामनाएं भेजीं. करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘मालिक’ के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “पूरी टीम को शुभकामनाएं. कमाल कर दिया दोस्तों, ढेर सारा प्यार, कल सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें.”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments