मुंबई : साल 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ ने शहरों में रिश्तों की उलझनों और भावनाओं को जिस तरह से पर्दे पर उतारा था, उससे लोग गहराई से जुड़े थे. अब उसी भावना को फिर से जीने का मौका लेकर आ रहे हैं डायरेक्टर अनुराग बसु अपनी नई फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ के साथ, जो 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म की खासियत है इसका स्टारकास्ट- आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, अली फजल, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार जिनके इर्द-गिर्द बुनी गई हैं अलग-अलग प्रेम कहानियां. ये कहानियां उन लोगों की है जो शहर की भीड़ में प्यार ढूंढते हैं. कहीं उम्रदराज जोड़े एक-दूसरे को फिर से समझते हैं, तो कहीं युवा दिल पहली बार प्यार में पड़ते हैं.
प्रेम, अकेलापन और शहर की हलचल
‘मेट्रो… इन दिनों’ सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म नहीं है, बल्कि ये उस अकेलेपन और उलझन की कहानी है जो शहर की रफ्तार में दब जाती है. फिल्म में चार अलग-अलग प्रेम कहानियों के जरिए दिखाया गया है कि कैसे अलग-अलग उम्र और सोच के लोग प्यार को समझते, निभाते और कभी-कभी फिर से खोजते हैं.
सोशल मीडिया पर शुरुआती रिएक्शन
फिल्म की रिलीज से पहले ही कुछ लोगों ने इसे प्रीव्यू में देखा और X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी राय शेयर की:
लोगों ने कहा- दिल को छू लेने वाली फिल्म है ‘मेट्रो… इन दिनों’. हर किरदार के रिश्ते और जज्बातों को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. प्रीतम का संगीत फिल्म की आत्मा है और एक्टिंग शानदार है.
ये फिल्म रिश्तों पर एक खूबसूरत नजर है. पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने वाकई कमाल किया है.
शहर की भीड़ में खोए 6 लोगों की 6 कहानियां है. अनुराग बसु और प्रीतम की जोड़ी ने फिर दिखाया कि सिनेमा इमोशन से बनता है, सिर्फ कहानी से नहीं.
क्या देखनी चाहिए ये फिल्म?
अगर आप ऐसी कहानियों से जुड़ते हैं जो रिश्तों की गहराई, टूटन और फिर से जुड़ने की कोशिश को दिखाती हैं- तो ‘मेट्रो… इन दिनों’ आपके लिए एक खूबसूरत सिनेमाई एक्सपीरिएंस साबित हो सकता है. ये फिल्म उन दिलों की आवाज है जो शहर के शोर में भी एक रिश्ते की तलाश में हैं.
फिल्म रिलीज: 4 जुलाई 2025
निर्देशक: अनुराग बसु
संगीत: प्रीतम
जॉनर: रोमांटिक ड्रामा