मोहम्मद फ़िरोज़ खान | भदोही (संत रविदास नगर)कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भदोही में राष्ट्रीय लघु उद्योग लिमिटेड (NSIC) प्रयागराज और ऑल इंडिया कार्पेट मैन्युफैक्चरर्स एसोशिएशन (AICMA) के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला नगर के मर्यादपट्टी स्थित कालीन भवन के एकमा सभागार में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर केंद्रित थी।
नेटवर्क केंद्रित मॉडल है
कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। NSIC के सीनियर ब्रांच मैनेजर जेपी सिंह ने बताया कि ONDC भारत सरकार द्वारा समर्थित एक तकनीकी अवसंरचना है। यह एक नेटवर्क केंद्रित मॉडल है जहां खरीदार और विक्रेता किसी विशेष प्लेटफॉर्म पर निर्भर हुए बिना लेन-देन कर सकते हैं।

उन्होंने ONDC को एक डिजिटल रोड नेटवर्क के रूप में समझाया। कार्यशाला में कालीन निर्माण के लिए कच्चे माल पर लोन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई। उद्यमियों ने उद्यम पंजीकरण संख्या के माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त किया।
कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश
NSIC के डिप्टी जनरल मैनेजर तुफैल अहमद ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य छोटे और मध्यम व्यवसायों (MSMEs) को डिजिटल कॉमर्स में शामिल होने और विकसित होने में मदद करना है। यह एक खुला विकेंद्रीकृत नेटवर्क है जो विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को एक साथ लाता है।

कार्यशाला में सहायक आयुक्त उद्योग अशोक कुमार, एकमा के मानद सचिव पीयूष बरनवाल, एक्सिस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सुनील दुबे, NSIC के डिप्टी चीफ मैनेजर प्रदीप कुमार, रविकांत और कई प्रमुख कालीन निर्यातक जैसे जयप्रकाश गुप्ता, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, राजकुमार बोधरा, सुजीत जायसवाल, अमित मौर्य और सादिक अंसारी उपस्थित थे।