Monday, November 3, 2025
HomeबॉलीवुडPhotos: महाकाल मंदिर में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर,...

Photos: महाकाल मंदिर में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर, नंदी के कान में कही कामना


Last Updated:

Siddharth Malhotra Janhvi Kapoor Photos: अपनी अगली फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर महाकाल के दरबार में पहुंचें. देखें तस्वीरें…

mahakal temple news, bollywood star siddharth malhotra, bollywood star jhanvi kapoor, ujjain news, bollywood news, महाकाल मंदिर न्यूज, बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, बॉलीवुड स्टार जान्हवी कपूर, उज्जैन न्यूज, बॉलीवुड न्यूज

बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने शनिवार को उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. दोनों सितारे अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज से पहले भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंचे. फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

मंदिर पहुंचते ही सिद्धार्थ और जान्हवी ने नंदी हॉल में बैठकर पूजन-अर्चन किया. उन्होंने गर्भगृह के द्वार की देहरी से माथा टेककर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों ने नंदी के कान में मनोकामनाएं कहीं. मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया.

संध्या आरती के समय जान्हवी कपूर ने विशेष रूप से नंदी के कानों में अपने मन की बात कही. उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता के लिए महाकाल बाबा से प्रार्थना की. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी पूजा-अर्चना में सक्रिय भाग लिया.

पुजारी राजेश शर्मा और दिनेश त्रिवेदी ने दोनों सेलिब्रेटी को परंपरागत तरीके से महाकाल की पूजा कराई. पूजा के दौरान मंदिर का वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया. वहीं, दोनों सितारे इन दिनों अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वे टीम के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म का प्रचार कर रहे हैं.

सिद्धार्थ ने कहा कि महाकाल दर्शन से उन्हें नई ऊर्जा मिली है, जबकि जान्हवी ने इसे एक आध्यात्मिक अनुभव बताया. फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी. दर्शक इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं.

महाकाल मंदिर में सेलिब्रिटी के दर्शन से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. दोनों ने मंदिर परिसर में फैंस के साथ सेल्फी भी ली. यह यात्रा न केवल उनकी फिल्म के लिए बल्कि व्यक्तिगत शांति के लिए भी महत्वपूर्ण रही.

homeentertainment

Photos: महाकाल मंदिर पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments