प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ESTIC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में साइंस एंड टेक्नालॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव में 1 लाख करोड़ रुपये की रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन स्कीम RDI फंड को लॉन्च किया है। ये फंड निजी कंपनियों को एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, क्लीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में डीप-टेक प्रोजेक्ट्स के लिए कम या शून्य ब्याज दर पर लोन और ग्रोथ कैपिटल या रकम दिलाएगा। इसकी मदद से भारत का इनोवेशन इकोसिस्टम मजबूत होगा और हाई-एंड रिसर्च में निजी सेक्टर की भागीदारी बढ़ेगी।
ESTIC 2025 यानी साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव 3 से 5 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थानों, उद्योग और सरकार के 3000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ-साथ नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रख्यात वैज्ञानिक, नवप्रवर्तक और नीति निर्माता भी शामिल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “आज का ये आयोजन साइंस से जुड़ा है लेकिन मैं सबसे पहले क्रिकेट में भारत की शानदार जीत की बात करूंगा। पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से बहुत खुश है। ये भारत का पहला महिला विश्व कप है। मैं हमारी महिला क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमें आप पर गर्व है। आपकी ये सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी।”
पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की जमकर की तारीफ
पीएम मोदी ने यहां वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि कल भारत के साइंटिस्ट्स ने भारत का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया है और मैं इस मिशन में शामिल सभी वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई देता हूं। इसमें इसरो भी शामिल है। कल साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत ने पूरे दुनिया में अपना परचम फहरा दिया है। आज भी साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ा दिन है और और 21वीं सदी में हमें ऐसे विशेषज्ञों की जरूरत है जो एक साथ आकर साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर आकर मंथन करें और एक साथ मिलकर नई दिशा दिखाएं। इस जरूरत की वजह से एक आइडिया का जन्म हुआ है और इस आइडिया की वजह से इस कॉन्क्लेव का विजन स्थापित हुआ है। बता दें कि कल ISRO ने भारतीय नौसेना के GSAT 7R (CMS-03) कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। 4400 किलो का वजनी ‘बाहुबली’ सैटेलाइट CMS-03 कल श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ है।
महिला क्रिकेट टीम को बताया प्रेरणास्त्रोत
महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत का पहला विश्व कप जीतकर भारतीय महिलाओं ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। उनकी ये सफलता देश की सभी लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत का काम करेगी। भारतीय महिला खिलाड़ियों को आने वाले समय के लिए भी ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें

