Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यराजस्तानRBSE: 10वीं का रिजल्ट जोधपुर की तनीषा मोखा को 99%: महिपाल...

RBSE: 10वीं का रिजल्ट जोधपुर की तनीषा मोखा को 99%: महिपाल को 98.83% नंबर, योगिता और कामाक्षी को समान 98.33% अंक मिले – Jodhpur News



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। परिणाम 93.6 प्रतिशत रहा। परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। छात्रों का रिजल्ट 93.16% जबकि छात्राओं का 94.08% रहा। वहीं, इनमें जोधपुर जिले का परिणाम 95.25 प्रतिश

.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा कलेक्टर कार्यालय से मोबाइल फोन के जरिए अजमेर बोर्ड से जुड़कर परिणाम जारी किया। इसके साथ ही 11 लाख स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो गया।

जोधपुर के स्टूडेंट्स में भूपेंद्र चारण को 97.67%, रक्षिता को 97.50%, रवि बिश्नोई और युविका पुरोहित को बराबर 97.33%, कनक व हिमांशु सोनी को 97.17% तथा सक्षम जैन को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

भास्कर एप पर फोटो होगी पब्लिश

जोधपुर जिले के 95% या उससे ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो भास्कर एप पर पब्लिश होगी। ऐसे स्टूडेंट्स को अपना नाम, फोटो, मार्कशीट की कॉपी, माता-पिता और स्कूल का नाम इस मोबाइल नंबर 9414176786 पर इस फॉर्मेट में करें वॉट्सऐप करें।

• स्टूडेंट्स नाम:

• प्रतिशत:

• स्कूल का नाम:

इस नंबर 9414176786 वॉट्सएप मैसेज करें। कृपया इस पर कॉल नहीं करें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments