Monday, November 3, 2025
HomeएजुकेशनRRB NTPC UG भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पढ़ें यहां डिटेल

RRB NTPC UG भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पढ़ें यहां डिटेल


Image Source : UNSPLASH
सांकेतिक फोटो

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती (CEN No. 07/2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों( यूजी) के लिए आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2025 है(रात 11.59 तक), इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। वहीं आवेदन में सुधार करने हेतु करेक्शन विंडो 30 नवंबर 2025 को खोली जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन में 9 दिसंबर 2025 कर करेक्शन कर सकेंगे।

कैसे करें आवेदन

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके पहले पहले पंजीकरण करें और फिर आवेदन के लिए आगे बढ़ें। 
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण का एक प्रिंटआउट ले लें।

जरूरी तारीखें

  • जमा किए गए आवेदनों के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 29 नवंबर, 2025
  • आवेदन सुधार की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2025 से 9 दिसंबर, 2025 तक।
  • पात्र उम्मीदवारों द्वारा लेखक का विवरण प्रदान करना: 10 – 14 दिसंबर, 2025

वैकेंसी डिटेल

आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत ट्रैफिक असिस्टेंट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन्स क्लर्क के 3058 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 

बोर्ड ने उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरते समय आधार का उपयोग करके प्राथमिक विवरण सत्यापित करने की सख्त सलाह दी है, ताकि गैर-आधार सत्यापित आवेदनों की भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में विशेष विस्तृत जांच के कारण होने वाली असुविधा और अतिरिक्त देरी से बचा जा सके। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब? इच्छुक जल्द कर दें अप्लाई

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments