Tuesday, November 4, 2025
HomeदेशRSS प्रचारक से भाजपा नेता बने नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का...

RSS प्रचारक से भाजपा नेता बने नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन


Last Updated:

Nagaland Governor La Ganesan: नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का चेन्नई में निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. गणेशन को 12 फरवरी, 2023 को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त क…और पढ़ें

RSS प्रचारक से भाजपा नेता बने नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधननगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जाहिर किया.
कोहिमा. नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वह 80 वर्ष के थे. कोहिमा राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि गणेशन का पिछले कुछ दिनों से अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा था. सूत्रों ने बताया कि आठ अगस्त को गणेशन चेन्नई स्थित अपने घर में गिर गये थे और उनके सिर में चोट आई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गहन निगरानी और इलाज के लिए उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कर लिया. गणेशन को 12 फरवरी, 2023 को नगालैंड का 21वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्होंने उसी वर्ष 20 फरवरी को पदभार ग्रहण किया था.

आरएसएस से जुड़े तमिलनाडु के एक प्रसिद्ध भाजपा नेता गणेशन 2021 से 2025 के बीच मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नागालैंड के राज्यपाल रह चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, असम और सिक्किम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रेम सिंह तमांग,तथा कई अन्य नेताओं ने गणेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने राज्यसभा सदस्य और मणिपुर व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने जन कल्याण के लिए कार्य किया. तमिलनाडु और देश के विकास में उनके योगदान को याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नागालैंड के राज्यपाल थिरु ला गणेशन जी के निधन से दुःखी हूं. उन्हें एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने पूरे तमिलनाडु में भाजपा का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की. वे तमिल संस्कृति के प्रति भी अत्यंत समर्पित थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”

स्टालिन ने गणेशन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार और पार्टी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने गणेशन के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक ऐसे दुर्लभ नेता बताया जो अपनी राजनीतिक विनम्रता के लिए जाने जाते थे. स्टालिन ने कहा, “उन्होंने विभिन्न विचारधाराओं के नेताओं का सम्मान करके गरिमापूर्ण व्यवहार किया. गणेशन दिवंगत द्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का बहुत सम्मान करते थे और उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति भी प्रेम और सम्मान दिखाया.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

RSS प्रचारक से भाजपा नेता बने नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments