Last Updated:
Nagaland Governor La Ganesan: नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का चेन्नई में निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. गणेशन को 12 फरवरी, 2023 को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त क…और पढ़ें
नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जाहिर किया.आरएसएस से जुड़े तमिलनाडु के एक प्रसिद्ध भाजपा नेता गणेशन 2021 से 2025 के बीच मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नागालैंड के राज्यपाल रह चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, असम और सिक्किम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रेम सिंह तमांग,तथा कई अन्य नेताओं ने गणेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नागालैंड के राज्यपाल थिरु ला गणेशन जी के निधन से दुःखी हूं. उन्हें एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने पूरे तमिलनाडु में भाजपा का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की. वे तमिल संस्कृति के प्रति भी अत्यंत समर्पित थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”
स्टालिन ने गणेशन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार और पार्टी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने गणेशन के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक ऐसे दुर्लभ नेता बताया जो अपनी राजनीतिक विनम्रता के लिए जाने जाते थे. स्टालिन ने कहा, “उन्होंने विभिन्न विचारधाराओं के नेताओं का सम्मान करके गरिमापूर्ण व्यवहार किया. गणेशन दिवंगत द्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का बहुत सम्मान करते थे और उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति भी प्रेम और सम्मान दिखाया.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

