Sunday, November 2, 2025
Homeशहरसंतकबीर नगरलोक अदालत में यातायात के चालानी वाद भी होंगे निस्तारित-अपर जिला जज

लोक अदालत में यातायात के चालानी वाद भी होंगे निस्तारित-अपर जिला जज

ज़िले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर 2025 को सुनिश्चित हुआ है। जिसके सफलता हेतु मा. जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में आज ए0डी0आर0 भवन में जिला प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज देवेन्द्र नाथ गोस्वामी ने यातायात के चालानी वादों के निस्तारण हेतु ट्रैफीक सब इंस्पेक्टर परमहंस एवं अन्य को निर्देशित किया कि आगामी कहा कि 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अभी से जुट जाए और सभी पक्षकारों को सूचना भेजकर अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास करें।

सीजेएम न्यायालय के लिपिक आनंद भारती को निर्देशित किया कि सभी लम्बित मामलों में दो बार नोटस तामीला थानों के माध्यम से कराई जाए ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक यातायात के लंबित मामले निस्तारित कराया जा सके।इस अवसर न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय चंदन सिंह, वरिष्ठ सहायक संतोष यादव, सिस्टम अस्सिटेंट दीपक द्विवेदी, कार्यालय सहायक राम भवन चौधरी, दीवान राम करन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments