Last Updated:
विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पर काफी लंबे समय से विवाद छिड़ा हुआ है. आज 16 अगस्त को फिल्म का पश्चिम बंगाल में ट्रेलर रिलीज होना था, लेकिन आखिरी समय पर 7 सिनेमाघरों ने टीएमसी सरकार की…और पढ़ें
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज पर विवाद छिड़ा हुआ है,सिनेमाघरों के हाथ खड़े करने के बाद विवेक अग्निहोत्री अब अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर होटल में लॉन्च करेंगे. विवेक की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर पहले से ही काफी विवाद छिड़ गया है जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट को भी टालना पड़ा था. टीएमसी नेताओं ने डायरेक्टर की फिल्म का कड़ा विरोध जताते हुए उनपर कई एफआईआर दर्ज कराई हैं. टीएमसी नेताओं का आरोप है कि विवेक अपनी फिल्म के जरिए बंगाल में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि डायरेक्टर ने अबतक एक एफआईआर पर कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया है.
‘द बंगाल फाइल्स’ विवाद पर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी
‘बंगाल नया कश्मीर है’- विवेक अग्निहोत्री
‘द बंगाल फाइल्स’ डायरेक्टर कहते हैं कि आज बंगाल नया कश्मीर बनता जा रहा है. बंगाल में जिस तरह का पॉलिटिक्स है, वो कश्मीर की तरह बनते जा रहा है. वो कहते हैं कि बंगाल का विभाजन तीन बार हुआ था. पहली बार 1947 और दूसरी बार 1971 में और अब तीसरी बार फिर से बंगाल के विभाजन की कोशिश हो रही है.
डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज है कई एफआईआर
विवेक कहते हैं कि टीएमसी नेताओं ने उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करा रखी हैं. यहां तक कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरेआम कहा था कि द बंगाल फाइल्स एक प्रोपेगेंडा फिल्म है जिसे वो अपने राज्य में रिलीज नहीं होने देंगी. वो कहते हैं कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पारित किया है और वो एफआईआर के बाद भी फिल्म की रिलीज के लिए लड़ते रहेंगे.

