Monday, July 7, 2025
HomeदेशTMC विधायक बोलीं- इस्लाम हमारा..., BJP का पलटवार, कहा- हिंदू धर्म का...

TMC विधायक बोलीं- इस्लाम हमारा…, BJP का पलटवार, कहा- हिंदू धर्म का अपमान


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

TMC MLA Islam Remark: TMC विधायक सावित्री मित्रा के ‘इस्लाम हमारा पसंदीदा धर्म’ वाले बयान पर सियासी बवाल मच गया है. BJP ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताते हुए हमला तेज कर दिया है.

TMC विधायक सावित्री मित्रा के ‘इस्लाम पसंदीदा धर्म’ वाले बयान पर घमासान. (फोटो wikipedia)

हाइलाइट्स

  • सावित्री मित्रा बोलीं- इस्लाम हमारा पसंदीदा धर्म, BJP भड़की.
  • अमित मालवीय बोले “ये गीता और हिंदू धर्म का अपमान है”.
  • TMC और विधायक ने अब तक नहीं दी कोई सफाई
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की वरिष्ठ नेता और मालदा जिले के मानिकचक से विधायक सावित्री मित्रा के एक हालिया बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. एक जनसभा में दिए गए उनके बयान को लेकर अब भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है और इसे “हिंदू धर्म का सार्वजनिक अपमान” बताया है. विधायक मित्रा का वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा

TMC विधायक का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें वह कहती हैं, “हमारा पसंदीदा धर्म इस्लाम है. मुसलमान विरोध नहीं करते. लेकिन हिंदू धर्म को लेकर राजनीति हो रही है. हमें कहीं भी भगवद गीता नहीं पढ़ाई जाती लेकिन मुसलमानों के लिए अरबी सीखने और कुरान पढ़ने की व्यवस्था है.”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments