Last Updated:
कार्तिक आर्यन की Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई. अनन्या पांडे के साथ एक्टर ने लवर बॉय इमेज में वापसी की है. अब ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स-ऑफिस पर कितनी सफल होती है और इसे दर्शकों का कितना प्यार मिलता है ये तो समय ही बताएगा. लेकिन आज हम आपको कार्तिक आर्यन की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने लवर बॉय बन अपना जादू बिखेरा था.
कार्तिक आर्यन के फिल्मी करियर पर एक नजर डालेंगे तो देखेंगे कि उनकी फिल्मोग्राफी में कई सारी सीक्वल फिल्में शामिल हैं. उन्होंने लव आज कल 2, भूल भुलैया 2 औऱ भूल भुलैया 3 में काम किया. इसके साथ ही उनकी पाइपलाइन में भी कई सीक्वल फिल्में शामिल हैं.

अब अगर कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर भूल भुलैया 2 है. कियारा आडवाणी के साथ एक्टर की ये फिल्म उनके अबतक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है. भुल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था. उनकी फिल्म बॉक्स-ऑफिस ने देश और दुनिया में 260 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. देशभर में भूल भुलैया 2 ने 183.24 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था.

सोनू के टीटू की स्वीटी: कार्तिक आर्यन की ये फिल्म उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी. ये एक्टर की पहली सौ करोड़ी फिल्म थी जिसने उन्हें बड़े फिल्म मेकर्स के बीच पहचान दिलाई. ये एक्टर के लिए ब्रेक थ्रू फिल्म थी. कार्तिक आर्यन ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नुसरत भरूचा और सनी सिंह के साथ नजर आए थे, लेकिन वो फिल्म की सारी लाइमलाइट अकेले ही ले गए. फिल्म ने 108 करोड़ रुपए का ताबड़तोड़ बिजनेस कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

लुका छुपी: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी भी बड़ी हिट रही थी. इसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी के साथ ही इसके सभी गाने भी शानदार थे. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कृति और कार्तिक की फिल्म ने 94.09 करोड़ रुपए छापे थे.

पति पत्नी और वो: भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 84.56 करोड़ रुपए की कमाई की. ये एक्टर की सफल फिल्मों में गिनी जाती है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कार्तिक ने एक सरकारी नौकरी करने वाले पुरुष का किरदार बखूबी अदा किया था जो शादीशुदा होते हुए भी दोबारा प्यार में पड़ जाता है.

सत्यप्रेम की कथा: कार्तिक आर्यन इस फिल्म में दूसरी बार कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे. भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स ने दूसरी बार कियारा और कार्तिक पर दांव लगाया था और ये कारगर साबित हुई. सत्यप्रेम की कथा कमर्शियल सक्सेस थी. दुनियाभर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर लगभग ₹117.77 करोड़ की कमाई की है.

प्यार का पंचनामा 2: इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 64.21 करोड़ रुपए की कमाई की. नुसरत भरूचा के साथ ये उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा का सीक्वल थी. पहली फिल्म के बाद इस दूसरी फिल्म को भी शानदार सफलता मिली थी.

लव आज कल 2: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने 40.06 करोड़ रुपए कमाए. ये सारा अली खान के पिता सैफ अली खान की फिल्म ‘लव आज कल’ की सीक्वल थी.

गेस्ट इन लंदन: कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.64 करोड़ रुपए की कमाई की. इसमें कार्तिक आर्यन एक बार फिर चॉकलेटी बॉय के रूप में दिखे थे.

