Last Updated:
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स-कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाई थी. केंद्र ने फिल्म में 6 कट्स लगाए हैं. फिल्म में विजय राज मुख्य भूमिका में हैं.
हाइलाइट्स
- सुप्रीम कोर्ट में ‘उदयपुर फाइल्स’ पर सुनवाई आज होगी.
- फिल्म पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी.
- केंद्र ने फिल्म में 6 कट्स लगाए हैं.
फिल्म निर्माता और आरोपियों के अपने अपने तर्क
फिल्म निर्माता गौरव भाटिया ने बताया कि केंद्र जिन सीन्स पर कैंची चलाने की बात की थी, वो छह कट पहले ही लगाए जा चुके हैं. वहीं, आरोपियों की तरफ से वकील मेनका गुरुस्वामी ने याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक बनाए रखने की मांग की. उन्होंने ये तर्क दिया कि फिल्म से आरोपियों की प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि फिल्म के कारण आरोपियों को कोई क्षति होती है, तो उसकी भरपाई संभव नहीं, जबकि निर्माताओं को आर्थिक रूप से मुआवजा दिया जा सकता है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को लगाई थी रोक
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 10 जुलाई को ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि केंद्र फिल्म पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं कर लेता. याचिका में कहा गया है कि फिल्म समाज में ‘वैमनस्यता को बढ़ावा’ दे सकती है इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगायी जानी चाहिए.
क्या है फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स‘?
फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर
फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता विजय राज ने कन्हैया लाल, प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, पुनीत वशिष्ठ, मौलाना के रूप में दुर्गेश चौहान, शकुंतला रेज के रूप में मीनाक्षी चुग, कांची सिंह, एहसान खान, कमलेश सावंत, रघुवंशी सिंह के रूप में निकुंज अग्रवाल, रॉ अधिकारी के रूप में फरहीन फलक और यश साहू के रूप में आदित्य राघव मुख्य भूमिका में हैं.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें