Thursday, January 15, 2026
HomeएजुकेशनUPSC CMS 2025: इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक कर...

UPSC CMS 2025: इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक कर लें पूरा कार्यक्रम


Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो

यूपीएससी सीएमएस 2025 के इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्टेड उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएमएस 2025 इंटरव्यू शेड्यूल को जारी कर दिया है। इंटरव्यू शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे सभी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कार्यक्रम देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे खबर में बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2025 का व्यक्तित्व परीक्षण 13 अक्टूबर से शुरू होकर 21 नवंबर, 2025 को समाप्त होगा। रिपोर्टिंग समय सुबह 09:00 बजे और दोपहर 13:00 बजे है। साक्षात्कार के लिए कुल 2045 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

  • इंटरव्यू की तारीखें: 13 अक्टूबर, 2025 – 21 नवंबर, 2025
  • रिपोर्टिंग समय (पूर्वाह्न सत्र): सुबह 9:00 बजे
  • रिपोर्टिंग समय (दोपहर सत्र): दोपहर 1:00 बजे
  • कुल चयनित उम्मीदवार: 2,045

यूपीएससी सीएमएस 2025 के इंटरव्यू शेड्यूल को कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार सबमिट कर दें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। 

यूपीएससी सीएमएस 2025 के इंटरव्यू शेड्यूल के लिए डायरेक्ट लिंक

ई-समन लेटर जल्द जारी किए जाएंगे 

उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। साक्षात्कार दौर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी, जो केवल द्वितीय/शयनयान श्रेणी (मेल एक्सप्रेस) रेल किराया तक ही सीमित होगी।

नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- UPPSC PCS Admit Card: एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड; 1400 से ज्यादा केंद्रों पर होगी परीक्षा

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments