Friday, August 1, 2025
HomeएजुकेशनUPSC ESE मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से...

UPSC ESE मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


Image Source : PEXELS
प्रतीकात्मक फोटो

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से अपना परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर का उपयोग करना होगा। 

UPSC ESE Main 2025: एडमिट कार्ड को कैस करें डाउनलोड

यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवार परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में, ‘ई-एडमिट कार्ड इंजीनियरिंग सर्विसेज’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सक्रिय परीक्षा के अंतर्गत ‘इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2025’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिर से ईएसई एडमिट कार्ड 2025 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार वहां मांगे गए विवरण को दर्ज करें। 
  • अब परीक्षा हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आखिरी में यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

एडमिट कार्ड के लिए डायरेक्ट लिंक

कब होगी परीक्षा 

आयोग 10 अगस्त को  ESE मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन करेगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 21 जून को घोषित किए गए थे।

चयन प्रक्रिया 

अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आयोग अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में कुल 232 रिक्तियों को भरने के लिए यूपीएस ईएसई कट-ऑफ 2025 और अंक प्रकाशित करेगा।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments