Monday, November 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीVivo और iQOO के फोन का पूरी तरह बदल जाएगा लुक, कंपनी...

Vivo और iQOO के फोन का पूरी तरह बदल जाएगा लुक, कंपनी ने की बड़ी घोषणा


Image Source : VIVO
वीवो स्मार्टफोन

Vivo और iQOO के फोन पूरी तरह से बदलने वाले हैं। कंपनी ने इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी जल्द ही नए OriginOS 6 अपडेट रोल आउट करने वाली है, जो Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। भारत में लॉन्च होने वाले Vivo और iQOO के फोन में कंपनी अब तक FuntouchOS दे रही थी। इस साल लॉन्च होने वाले फोन नए OriginOS के साथ आएंगे। कंपनी अब तक केवल चीन में लॉन्च होने वाले मॉडल में यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रही थी।

क्या है OriginOS?

Vivo और iQOO के फोन के लिए यह कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस OS को केवल चीनी वेरिएंट में ही यूज कर रही थी। अब कंपनी ने इसे ग्लोबल वेरिएंट में भी इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसके लेटेस्ट वेरिएंट OriginOS 6 को जल्द ही भारत में रोल आउट किया जाएगा। यह Android 16 पर बेस्ड है। कंपनी पहले इसे अपने प्रीमियम डिवाइसेज के लिए रोल आउट करेगी। इसके बाद मिड बजट के फोन के लिए इसे रोल आउट किया जाएगा।

कब होगा लॉन्च?

Vivo India ने कंफर्म किया है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम मिड अक्टूबर में रोल आउट किया जाएगा यानी 15 अक्टूबर तक इसे वीवो और आईकू के प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जारी किया जाएगा। इसका बीटा वर्जन जल्द ही ऐप डेवलपर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। कंपनी फीडबैक के आधार पर यूजर इंटरफेस को रीडिजाइन करके और बग्स को फिक्स करके इसे रोल आउट करेगी।

OriginOS 6

Image Source : VIVO

ओरिजीन ओएस 6

हाल ही में Vivo ने कंफर्म किया है कि कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Vivo X300 और Vivo X300 Pro इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारत में लॉन्च होने वाले पहले फोन होंगे। इसके अलावा iQOO 15 सीरीज में भी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी अपने पुराने फ्लैगशिप फोन Vivo X200 सीरीज और iQOO 13 के लिए इसे अगले महीने रोल आउट कर सकती है।

क्या है खास?

OriginOS में FuntouchOS के मुकाबले बेहतर यूजर इंटरफेस देखने को मिला है। इसमें ऐप आइकन से लेकर विजेट और प्राइवेसी फीचर को भी अपग्रेड किया गया है। OriginOS 6 में पिछले साल लॉन्च हुए Android 15 बेस्ड यूजर इंटरफेस के मुकाबले बेहतर डिजाइन मिलेगा। मल्टीटास्किंग के दौरान ऐप को आसानी से स्विच करने वाला फीचर इसमें मिलेगा।

OriginOS के कम्युनिटी पोस्ट की मानें तो इसमें प्राइवेसी फीचर को भी अपग्रेड किया गया है। यही नहीं, ऐप आइकन में आपको FuntouchOS के मुकाबले बदलाव देखने को मिलेगा। जल्द ही, इसे डेवलपर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, ताकि वो स्टेबल वर्जन लॉन्च होने से पहले उनके बग्स और दिक्कतों को दूर कर सके।

यह भी पढ़ें –

iPhone की बैटरी कब करें रिप्लेस? एक क्लिक में कर सकते हैं चेक





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments