Monday, November 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीVivo ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला धांसू फोन, Apple और Samsung...

Vivo ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला धांसू फोन, Apple और Samsung की बढ़ी टेंशन


Image Source : VIVO
वीवो एक्स 300 सीरीज

Vivo X300 Pro और Vivo X300 लॉन्च हो गया है। वीवो ने अपनी इस दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को घरेलू बाजार में पेश किया है। वीवो के ये दोनों फोन MediaTek के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आते हैं। फोन में OLED डिस्प्ले, 200MP कैमरे समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के ये दोनों फोन iPhone 17 को कड़ी टक्कर देंगे। फोन का फ्रंट पैनल देखने में iPhone की तरह लगता है। इसके अलावा फोन की बैटरी को भी कंपनी ने अपग्रेड किया है।

कितनी है कीमत?

Vivo X300 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह फोन 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में आता है। वहीं, इसका एक सैटलाइट कम्युनिकेशन एडिशन भी पेश किया गया है, जो 16GB RAM + 1TB में आता है। इस फ्लैगशिप फोन की शुरुआती कीमत CNY 5299 (लगभग 65,900 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 5999 (लगभग 74,600 रुपये), CNY 6699 (लगभग 83,300 रुपये) और CNY 8299 (लगभग 1,03,200 रुपये) है। इसे Wilderness Brown, Simple White, Free Blue और Pure Black कलर में खरीदा जा सकता है।









  Vivo X300 Pro Vivo X300
12GB RAM + 256GB CNY 5299 (लगभग 65,900 रुपये) CNY 4399 (लगभग 54,700 रुपये)
12GB RAM + 512GB —————————— CNY 4999 (लगभग 62,100 रुपये)
16GB RAM + 256GB —————————— CNY 4699 (लगभग 58,400 रुपये)
16GB RAM + 512GB CNY 5999 (लगभग 74,600 रुपये) CNY 5299 (लगभग 65,900 रुपये)
16GB RAM + 1TB CNY 6699 (लगभग 83,300 रुपये) CNY 5799 (लगभग 72,900 रुपये)

Vivo X300 को 5 स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह फोन 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 4399 (लगभग 54,700 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य चारों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 4999 (लगभग 62,100 रुपये), CNY 4699 (लगभग 58,400 रुपये), CNY 5299 (लगभग 65,900 रुपये) और CNY 5799 (लगभग 72,900 रुपये) है। इसे Free Blue, Comfortable Purple, Pure Black और Lucky Colour कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo X300 Pro, Vivo X300 के फीचर्स

वीवो के ये दोनों फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, फोन के कुछ हार्डवेयर फीचर्स में आपको बदलाव देखने को मिलेंगे। Vivo X300 में 6.31 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, इसके प्रो मॉडल में 6.78 इंच का FHD+ 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Vivo X300 Series

Image Source : VIVO

वीवो एक्स 300 सीरीज

ये दोनों फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर पर काम करते हैं। इनमें 16GB रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों फोन Android 16 पर बेस्ड OriginOS पर काम करते हैं। X300 Pro में 6510mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, X300 में 6040mAh की बैटरी मिलेगी।

Vivo X300 सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनमें 200MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इनमें 50MP का कैमरा मिलता है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप सीरीज में V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप दिया है।

यह भी पढ़ें –

आपका Gmail अकाउंट कहां-कहां है लॉग-इन? ऐसे लगाएं पता, हो सकता है बड़ा फ्रॉड





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments