Sunday, July 6, 2025
HomeखेलWatch: ताना मार रहे थे हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत ने 1 सेकंड...

Watch: ताना मार रहे थे हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत ने 1 सेकंड में कर दी बोलती बंद; वीडियो हुआ वायरल


IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है, आज रविवार को निर्णायक दिन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन और चाहिए, भारत को 7 विकेट की दरकार है. इस बीच विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हैरी ब्रूक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो चौथे दिन का है.

वीडियो में हैरी ब्रूक ऋषभ पंत को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं, ये तब हुआ जब ऋषभ बल्लेबाजी कर रहे थे और ब्रूक स्लिप में खड़े हुए थे. बता दें कि पंत ने दूसरी पारी में 58 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 65 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके जड़े.

ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब

हैरी ब्रूक ने ऋषभ पंत से उनकी सबसे तेज सेंचुरी के बारे में पूछा. पंत ने पहले कहा कि याद नहीं, लेकिन उन्होंने फिर पूछा कि टेस्ट क्रिकेट में पूछ रहे हो क्या? 80-90 मिनट में होगी. हालांकि ब्रूक यहां गेंदों के बारे में पूछ रहे थे. इस पर ब्रूक ने कहा, “मैंने जो अपनी सबसे तेज सेंचुरी मारी है वो 55 गेंदों में मारी है. तुम वो आज नहीं कर सकोगे.”

पंत ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा, “कोई बात नहीं, रिकॉर्ड बनाने का मुझमे कोई लालच नहीं है.” ये जवाब सुनकर ब्रूक चुप हो गए. वैसे बता दें कि ब्रूक 55 गेंदों में जिस शतक की बात कर रहे थे, वो आईपीएल में आया था. और आईपीएल में तो पंत ब्रूक से भी कम गेंदों पर शतक लगा चुके हैं.


हैरी ब्रूक से तेज शतक ऋषभ पंत के नाम

ब्रूक जिस शतक की बात कर रहे हैं, वो उन्होंने 14 अप्रैल 2023 को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए केकेआर के सामने ईडन गार्डन में लगाया था. उन्होंने 3 छक्के, 12 चौकों की मदद से 55 गेंदों में 100 रन बनाए थे. हालांकि ऋषभ को शायद याद नहीं रहा, नहीं तो उन्होंने खुद आईपीएल में आखिरी शतक 54 गेंदों में जड़ा था, जो ब्रूक से तेज ही है. खैर, ब्रूक तो पंत का ध्यान भंग करना चाहते थे.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments