Thursday, January 15, 2026
HomeबॉलीवुडZubeen Garg Death: 'जुबिन यॉट पर गए हैं, हमें...', सिंगर की मौत...

Zubeen Garg Death: ‘जुबिन यॉट पर गए हैं, हमें…’, सिंगर की मौत के बाद ऑर्गेनाइजर का पहला बयान, बताई 1-1 बात


Last Updated:

जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया. उनके निधन के बाद सिंगापुर में उनके इवेंट के ऑर्गनाइजर ने पहला बयान जारी किया. उनके आयोजकों का कहना है कि वो यॉट पर गए थे उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.

Zubeen Garg Death: 'जुबिन यॉट पर गए हैं..', सिंगर की मौत के बाद टीम का बयानसिंगर जुबिन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली  गैंगस्टर फिल्म का गाना या अली के सिंगर जुबीन गर्ग का बीते शुक्रवार को निधन हो गया. 19 सितंबर को 52 की उम्र में सिंगापुर में उनके निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच मातम छा गया है. देश और दुनियाभर में उनके फैंस उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शान, पापन, विशाल दादलानी, प्रीतम, बादशाह सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं. सिंगर की मौत के बाद सिंगापुर में उनके इवेंट के ऑर्गनाइजर ने एक स्टेटमेंट जारी किया कहा है कि उन्हें उनके यॉट पर जाने की कोई जानकारी नहीं थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जुबीन गर्ग के सिंगापुर इवेंट के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत एंड टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया. उनके स्टेटमेंट में कहा गया, ‘गहरे दुख के साथ, हम यह दिल तोड़ने वाली खबर साझा कर रहे हैं कि हमारे प्रिय आइकॉन, जुबीन गर्ग, का आज सिंगापुर जनरल अस्पताल में लगभग 2:30 बजे निधन हो गया. जुबीन परसों ही सिंगापुर पहुंचे थे. उन्हें कल हमारे साथ फेस्टिवल में शामिल होना था, जहां वे लोगों से मिलते और बातचीत करते थे. आज सुबह, हमारी पूरी टीम शांगरी-ला होटल में वरिष्ठ सिंगापुरी बिजनेसमैन के साथ और पॉलिजीमेकर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे, ताकि पूर्वोत्तर भारत में निवेश को बढ़ावा दिया जा सके.

ऑर्गनाइजर्स ने जारी किया स्टेटमेंट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments