Last Updated:
जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया. उनके निधन के बाद सिंगापुर में उनके इवेंट के ऑर्गनाइजर ने पहला बयान जारी किया. उनके आयोजकों का कहना है कि वो यॉट पर गए थे उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.
सिंगर जुबिन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ. (फाइल फोटो)न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जुबीन गर्ग के सिंगापुर इवेंट के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत एंड टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया. उनके स्टेटमेंट में कहा गया, ‘गहरे दुख के साथ, हम यह दिल तोड़ने वाली खबर साझा कर रहे हैं कि हमारे प्रिय आइकॉन, जुबीन गर्ग, का आज सिंगापुर जनरल अस्पताल में लगभग 2:30 बजे निधन हो गया. जुबीन परसों ही सिंगापुर पहुंचे थे. उन्हें कल हमारे साथ फेस्टिवल में शामिल होना था, जहां वे लोगों से मिलते और बातचीत करते थे. आज सुबह, हमारी पूरी टीम शांगरी-ला होटल में वरिष्ठ सिंगापुरी बिजनेसमैन के साथ और पॉलिजीमेकर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे, ताकि पूर्वोत्तर भारत में निवेश को बढ़ावा दिया जा सके.
ऑर्गनाइजर्स ने जारी किया स्टेटमेंट
Shyamkanu Mahanta & Team, the manager of singer Zubeen Garg’s event in Singapore, issues a statement.
“With profound grief, we share the heartbreaking news that our beloved icon, Zubeen Garg, passed away today at Singapore General Hospital around 2:30 PM. Zubeen had arrived in…

