Last Updated:
Zubeen Garg Live: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जिन्होंने एक समय पर फिल्मों को हिट कराने वाले गाने दिए थे, वो 19 सितंबर को कभी न भूलाए जाने वाला गम दे गए. जुबीम गर्ग हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए और आज उनका अंतिम संस्कार होना है. असम में उनकी अस्थियों को स्टेडियम में रखा गया है, जहां फैंस का हुजूम उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए उमड़ा है.
जुबिन गर्ग को अंतिम विदाई देने उमड़ा फैंस का हुजूम. नई दिल्ली. जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हो गया. सिंगर सिंगापुर में ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे जिस दौरान स्कूबा डाइविंग में हुए एक हादसे से जुबीन की मौत हो गई. आज सुबह उनकी अस्थियां सिंगापुर से गुहाटी लाई गईं. उनकी अस्थियों को असम के सरुसजाई स्टेडियम में फैंस के लिए रखा गया जहां लोग उन्हें आखिरी बार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जुबीन गर्ग को आखिरी बार विदाई और श्रद्धांजलि देने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा.
फैंस हजारों और लाखों की संख्या में अपने घरों से निकल कर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने पहुंचें. उनकी आंखों में आंसू और दिलों में कभी न मिटने वाला गम था. कथित तौर पर सोनापूर के हाथीमूरा में सिंगर जुबीन गर्ग का अंतीम संस्कार होने वाला है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

