अजमेर रेंज के आईजी राजेंद्र सिंह की ओर से किए गए निरीक्षण में स्टाफ का वर्दी में नहीं मिलना, थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बंद मिलना, बिना किसी कारण के लोगों को थाने में रोकना और आदेशों कीअवहेलना करना अराईं थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। अजमेर एसपी वं
.
2 अक्टूबर को आईजी ने किया था निरीक्षण।
अजमेर एसपी वंदिता राणा की ओर से जारी आदेश में बताया-महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर की ओर से 2 अक्टूबर को पुलिस थाना अंराई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ का निर्धारित वर्दी में नही होना, थाने पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों का बंद अवस्था में पाया जाना, सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली व पुलिस मुख्यालय के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में अप्रभावी कार्रवाई तथा बिना किसी ठोस कारण के सीमा व करण रेगर को थाना परिसर में रोके रखना थानाधिकारी की अनुशासनहीनता, राजकार्य के प्रति लापरवाही तथा पर्यवेक्षण में कमी को स्पष्ट दर्शाता है। अतः भोपाल सिंह/ छगन लाल, उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना अंराई को तुरन्त प्रभाव से लाईन हाजिर किया जाता है।

……..
पढें ये खबर भी…
पूर्व डिप्टी कमांडेंट सहित पांच के गिरफ्तारी के आदेश:कोर्ट ने कहा- 11 अक्टूबर तक करें पेश; खेल टूर्नामेंट के आयोजन में खाने के पैसे में गबन

अजमेर में न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 मनमोहन चंदेल ने हाड़ी रानी महिला बटालियन की तत्कालीन डिप्टी कमाडेंट समेत चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। खेल टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान चाय-नाश्ता और खाने की नाम पर जारी बजट के गबन का आरोप है। पूरी खबर पढें

