Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशअपहरण कर युवक को पीटा, दो लाख फिरौती मांगी: पीठ पर...

अपहरण कर युवक को पीटा, दो लाख फिरौती मांगी: पीठ पर निशान बने, लंगड़ाकर चल रहा पीड़ित; प्लाट दिखाने के नाम पर ले गए थे आरोपी – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के सोनीपुरा गांव में मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली अपहरण की वारदात हुई। तीन अज्ञात बदमाशों ने प्लॉट निर्माण का झांसा देकर युवक विनोद जाटव का अपहरण कर लिया। युवक को कार में डालकर अगवा कर लिया गया और उसके परिजनों से द

.

युवक के मोबाइल से आए कॉल पर पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रातभर सर्चिंग के बाद बुधवार सुबह युवक को सुनारी चौकी क्षेत्र के सड़ गांव के जंगल में बने एक खेत से सकुशल बरामद कर लिया गया।

मकान बनवाने के नाम पर ले जाने का आरोप अपहृत युवक विनोद के पिता पीतम जाटव निवासी ग्राम सोनीपुरा ने मंगलवार को पोहरी थाने में शिकायत की। बताया कि तीन अज्ञात लोग उसके घर आए और बोले कि उन्हें मकान बनवाना है, विनोद को ठेका देना है। इसी बहाने विनोद का नंबर लेकर उससे फोन पर बात की और घर बुलाया। फिर तीनों में से एक युवक विनोद को कार में बैठाकर ले गया।

कुछ समय बाद विनोद के मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें विनोद ने खुद बताया कि उसे अगवा कर लिया है। बदमाश दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। फोन कॉल पर अभद्रता और मारपीट करने की आवाज भी आ रही थीं।

थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की और उस स्थान पर रातभर सर्चिंग की। बुधवार सुबह गांव के जंगल के भीतर बने एक खेत से विनोद को बरामद किया गया। वह डरा-सहमा हुआ था और उसके शरीर पर बेरहमी से मारपीट के निशान थे।

मेडिकल जांच में फ्रैक्चर की आशंका जताई गई है और एक्स-रे के लिए युवक को फिलहाल जिला अस्पताल में भेजा गया है। पोहरी पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। थाना प्रभारी का कहना है कि बदमाशों और युवक के बीच क्या संबंध था, और इस वारदात के पीछे असली मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments