Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशअयोध्या में टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी: राजनीतिक...

अयोध्या में टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी: राजनीतिक रसूख दिखाकर हड़पे 47 लाख रुपए, फर्जी दस्तावेज बनाया, आरोपी गिरफ्तार – Ayodhya News



अयोध्या नगर निगम में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी।

अयोध्या नगर निगम के सोलर लाइट टेंडर में साझेदारी का झांसा देकर 47 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ आब्दी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं। अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

.

पीड़ित देवनारायण तिवारी ने बताया कि उनके बेटे अभिनव त्रिपाठी के परिचित गोंडा निवासी सुभाष सिंह और देवकाली निवासी रिंकू मौर्या आरोपी आब्दी को लेकर उनके पास आए थे। आब्दी ने खुद को राजनीतिक रसूखदार और बड़े अधिकारियों का खास बताकर दावा किया कि नगर निगम में 13 करोड़ 65 लाख रुपए का सोलर लाइट टेंडर है, जिसमें उन्हें साझेदारी दिलाई जा सकती है। भरोसा दिलाने के लिए उसने कई नेताओं और अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें भी दिखाईं।

अलग–अलग किस्तों में लिए 42 लाख रुपए

आरोपी ने अपनी फर्म एवन ग्रीन सिटी का बैंक खाता देकर अलग-अलग किश्तों में 42 लाख रुपए जमा कराए। इसके अलावा 5 लाख 95 हजार रुपए गूगल पे और अन्य माध्यमों से भी लिए। इतना ही नहीं, टेंडर सिक्योरिटी के नाम पर चार ब्लैंक चेक भी अपने पास रख लिए। इसके अलावा रिश्वत देने के नाम पर चार ब्लैंक चेक और लिया। कुछ आठ ब्लैंक चेक लिए। इसके बाद आरोपी लोगों को गुमराह करता रहा।

फर्जी मेल आईडी से कूट रचित वर्क ऑर्डर भेजा

आरोपी रकम हड़पने के बाद आरोपी ने पीड़ित को फर्जी मेल आईडी से कूट रचित वर्क ऑर्डर भेजा। जब पीड़ित ने दस्तावेज पर अधिकारियों के हस्ताक्षर न होने पर आपत्ति जताई तो एक और फर्जी दस्तावेज भेजा गया, जिस पर नकली हस्ताक्षर बनाए गए थे। पीड़ित की बार-बार मांग के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। जब विरोध किया गया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि ठेके दिलवाने के नाम पर रुपए हड़पने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी दोनों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments