Monday, July 28, 2025
Homeराज्यगुजरातअहमदाबाद में 10th की स्टूडेंट ने स्कूल में किया सुसाइड: क्लास...

अहमदाबाद में 10th की स्टूडेंट ने स्कूल में किया सुसाइड: क्लास से टहलते हुए लॉबी तक पहुंची, स्टूडेंट्स के सामने ही चौथी मंजिल से लगाई छलांग


अहमदाबाद18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज।

अहमदाबाद शहर के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की एक छात्रा ने गुरुवार को स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। स्कूल प्रशासन ने सुबह से लेकर इस पूरी घटना तक के सारे सीसीटीवी फुटेज नवरंगपुरा पुलिस थाने को दिए हैं।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा क्लास से बाहर आकर लॉबी की रेलिंग से नीचे छलांग लगा देती है। स्टूडेंट के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई थीं और उसका एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा था।

इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, स्टूडेंट के सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। स्टूडेंट के स्कूल बैग या घर से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। साथ ही क्लासमेंट्स, फ्रेंड्स और स्कूल टीचर से भी पूछताछ की जा रही है।

सीसीटीवी की 4 फुटेज…

उंगलियों में चाभी का छल्ला घुमाते क्लास से बाहर निकलते हुए।

उंगलियों में चाभी का छल्ला घुमाते क्लास से बाहर निकलते हुए।

आराम से टहलते हुए लॉबी की रेलिंग तक पहुंची।

आराम से टहलते हुए लॉबी की रेलिंग तक पहुंची।

अचानक ही रेलिंग फांदकर नीछे छलांग लगा देती है।

अचानक ही रेलिंग फांदकर नीछे छलांग लगा देती है।

स्टूडेंट्स की चीख-पुकार से चौथी मंजिल पर अफरा-तफरी मच जाती है।

स्टूडेंट्स की चीख-पुकार से चौथी मंजिल पर अफरा-तफरी मच जाती है।

15 दिन पहले एक महीने की लीव पर थी शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा 15 दिन पहले ही एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल लौटी थी। परिवार वालों ने उसका मेडिकल सर्टिफिकेट भी स्कूल में जमा करवाया था।

पिता ही स्कूल छोड़कर गए थे स्कूल की प्रिंसिपल लीना अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार सुबह बच्ची के पिता ही उसे स्कूल छोड़कर गए थे। क्लास में कुछ देर बाद ही छात्रा कक्षा में अचानक चीखने-चिल्लाने लगी थी। टीचर ने उसे शांत भी कराया था। उसकी कुछ फ्रेंड्स ने बताया कि वह किसी बात को लेकर सुबह से कुछ परेशान थी। हालांकि, उसने किसी को इसका कारण नहीं बताया। इसके बाद लंच टाइम पर दोपहर 12:30 बजे के करीब यह घटना हो गई।

अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल।

अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल।

आर्थिक रूप से समृद्ध है परिवार नवरंगपुरा पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा के परिवार में माता-पिता और उसका एक छोटा भाई है। पिता की नारणपुरा इलाके में दुकान है। परिवार आर्थिक रूप से भी समृद्ध है और घर में भी किसी बात को लेकर कोई तनाव की स्थिति नहीं थी। शहर के डीईओ ने भी स्कूल से रिपोर्ट मांगी है।

पता नहीं, बेटी ने ऐसा क्यो किया: पिता वहीं, लड़की के पिता ने कहा- मेरी बेटी हमेशा की तरह आज भी स्कूल गई थी। सबकुछ रुटिन जैसा ही था। मुझे स्कूल से ही 12:45 पर सूचना मिली तो तुरंत अस्पताल पहुंचा। वहां मालूम हुआ कि उसकी हालत गंभीर है। उसके सिर में भी गंभीर चोट आई थी और बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था।

——————————-

ये खबरे भी पढ़ें…

हरियाणा में पुलिसकर्मी के बेटे ने फंदा लगाया:सुसाइड नोट में लिखा- लव यू पापा, टेंशन मत लेना, बाय-बाय;

हरियाणा के करनाल में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दिनभर घर में अकेला था, स्कूल और ट्यूशन दोनों नहीं गया। मां कॉलेज में ड्यूटी पर थीं, जबकि पिता गुरुग्राम में ड्यूटी पर थे, वो हरियाणा पुलिस के कर्मचारी हैं। पूरी खबर पढ़ें…

सरकारी-हॉस्टल के कमरे में 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड:स्कूल से लंच करने आई थी, 2 चुन्नी बांधकर फंदा बनाया

स्कूल से लंच करने हॉस्टल गई 9वीं क्लास की छात्रा ने चुन्नी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। वह काफी देर तक स्कूल नहीं लौटी तो उसकी क्लासमेट उसे बुलाने रूम में गई। घुसते ही उसे पंखे से लटका देखा तो बालिका के होश उड़ गए। उसने हॉस्टल और स्कूल प्रशासन को सूचना दी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments