आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के समेदा गांव में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन की तैयारी के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई है। घटना के बाद आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया।
.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से बड़ी संख्या में लोग युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र भी मिला है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गई।
अचानक किया गया हमला
बुधवार की शाम समेदा गांव में गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान राजू गुप्त आचानक आया और प्रदुमन्न सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। घटना को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने आरोपी को जमकर पीटा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रदुमन सिंह ने नामजद तहरीर दी है। सिधारी थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिले में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में मामले सामने आ चुके हैं।

