आप कुछ खास लोगों और ग्रुप को बाहर भी कर सकते हैं।
आजकल WhatsApp पर स्टेटस शेयर करना हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका WhatsApp स्टेटस कौन देख सकता है और कौन नहीं? अगर आप चाहते हैं कि कुछ खास लोग ही आपका स्टेटस देखें या कुछ लोगों से छुपा रहे तो यह सेटिंग्स आपके लिए बहुत काम की हैं। आपका स्टेटस सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स को ही दिखाई देगा, और आप कुछ खास लोगों और ग्रुप को बाहर भी कर सकते हैं। आप जो भी चुनें, आपका स्टेटस सिर्फ न्हीं लोगों के साथ शेयर किया जाएगा जिन्हें आप चाहते हैं। आप एक आसान प्रोसेस की मदद से अपने स्टेटस की प्राइवेसी खुद कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप यह सेट कर सकते हैं।
कैसे करें सेट
- सबसे पहले अपने WhatsApp की Settings में जाएं।
- अब Settings में Privacy में जाएं।
- Status में My Contacts में जाएं।
- ऐसा करने पर Status Privacy सेक्शन आपके सामने होगा, इसमें आपसे पूछा जाएगा who can see my status updates, जिसमें आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं।
- पहला है – My Contacts, दूसरा है- My Contacts except और तीसरा है- Only share with.
- अब आपको इसमें My Contacts except सलेक्ट करना है ऐसा करने पर आपके सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट होगा, जहां आप जिससे अपना स्टेटस छिपाना (हाइड) चाहते हैं, उसे सलेक्ट कर लें। अब वह आपका स्टेटस नहीं देख पाएगा।
ऐप के अंदर चैट को ट्रांसलेट करने का फीचर
WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। अब यूजर्स सीधे ऐप के अंदर चैट को ट्रांसलेट कर सकेंगे। इस नए फीचर का नाम है ‘रियल-टाइम मैसेज ट्रांसलेशन’ है, जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है। मेटा के मुताबिक, WhatsApp के दुनिया भर में 3 अरब से ज्यादा यूजर्स के लिए यह फीचर भाषा की बाधाओं को खत्म करने में मदद करेगा। iPhone यूजर्स को यह सुविधा 19 से ज्यादा भाषाओं में मिलेगी जबकि Android पर शुरुआती तौर पर यह फीचर अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली, रूसी और अरबी भाषाओं में उपलब्ध होगा।

