Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यराजस्तानउदयपुर में 61 हजार लोगों ने लगवाए स्मार्ट मीटर: संभाग में...

उदयपुर में 61 हजार लोगों ने लगवाए स्मार्ट मीटर: संभाग में सबसे कम डूंगरपुर जिले में, डिस्कॉम ने 10 फीसदी का लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश – Udaipur News


उदयपुर में कुल 61 हजार उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाए है। उदयपुर राजस्थान में अव्वल है, जो कुल लक्ष्य का लगभग 9.5 प्रतिशत है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में उपभोक्ताओं के घरों और वितरण ट्रांसफॉर्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। हालांकि इसी बीच उदयपुर सर्किल में 6.40 लाख उपभोक्ताओं में से 61 हजार उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाए है। इसके बाद

.

प्रदेश में वितरण ट्रांसफॉर्मरों (डीटी) पर केवल 148 मीटर यानी केवल 0.8 प्रतिशत की प्रगति दर्ज की गई है। धीमी प्रगति पर डिस्कॉम चेयरमैन ने असंतोष जताते हुए सभी जिलों में तुरंत 10 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। चेयरमेन की इस नाराजगी को लेकर सभी प्रबंध निदेशकों ने ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर कहा है कि फील्ड स्तर पर प्रतिदिन प्रगति की मॉनिटरिंग की जाए और कम से कम 10 प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। एसई केआर मीणा ने बताया कि यह लक्ष्य ऊर्जा मंत्रालय से मिलने वाले अनुदान से जुड़ा हुआ है इसलिए समय पर प्रगति हासिल करना अनिवार्य है।

पारदर्शी व्यवस्था है स्मार्ट मीटरिंग बिजली खपत का डेटा सीधे सर्वर पर पहुंचता है, जिससे मीटर रीडिंग में गलती होने की संभावना खत्म हो जाती है। उपभोक्ताओं को अनुमानित नहीं बल्कि सटीक बिल मिलता है। मीटर टैंपरिंग या चोरी का पता तुरंत चल जाता है। डिस्कॉम को खपत के पैटर्न से लोड प्रबंधन में मदद मिलती है। ऑनलाइन रिचार्ज व प्रीपेड सुविधा के जरिए उपभोक्ता घर बैठे मोबाइल से मीटर रिचार्ज कर सकते हैं। बिल जमा नहीं होने पर ऑनलाइन ही बिजली काटी जा सकती है।

उदयपुर संभाग में सबसे कम डूंगरपुर में लगाए गए है।

एसई मीणा ने बताया कि स्मार्ट मीटरिंग से मिलने वाले डेटा से सरकार अपनी नई योजना तैयार करेगा तथा योजनाओं में बदलाव भी कर सकती है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क कमजोर होने के कारण डेटा ट्रांसफर में समस्या आती है। तकनीकी सिंक एरर से कभी-कभी बिलिंग डाटा गड़बड़ हो जाता है। पारंपरिक मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर की लागत ज्यादा है। बिजली खपत की जानकारी डिजिटल रूप में जाने से सुरक्षा जोखिम भी बने रहते हैं।

जानिए संभाग में के अलग-अलग जिलो की स्थिति!

जिला कुल उपभोक्ता मीटर लगे उपभोक्ता प्रतिशत
बांसवाड़ा 313150 5257 1.7%
प्रतापगढ़ 185330 9022 4.9%
भीलवाड़ा 462462 19894 4.3%
चितौड़गढ़ 358181 17668 4.9%
राजसमंद 329336 13406 4.1%
डूंगरपुर 365340 5125 1.4%
सलूंबर 140086 4596 3.3%



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments