Tuesday, July 8, 2025
Homeदेशएयरपोर्ट के पास खड़े थे 3 विदेशी, अजीब हाइट देख पुलिस ने...

एयरपोर्ट के पास खड़े थे 3 विदेशी, अजीब हाइट देख पुलिस ने ली तलाशी, मिली हरे रंग की ऐसी चीज, खुला रह गया मुंह


Last Updated:

Bengaluru News : देश के खूबसूरत एयरपोर्ट में शुमार कर्नाटक के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास तीन विदेशी नागरिक खड़े थे. पुलिस को तीनों की अजीब हाइट देखकर कुछ शक हुआ. पुलिस ने तीनों की अचानक तलाशी ली. तीनो…और पढ़ें

देश के खूबसूरत एयरपोर्ट में शुमार केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से तीन नाइजीरियाई लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु. कर्नाटक के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास पुलिस ने तीन नाइजीरियाई लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों के पास से 2.8 किलोग्राम सिंथेटिक मादक पदार्थ बरामद हुआ.करीब 400 किलोग्राम हाइड्रो गांजा भी बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई. बेंगलुरु रुरल एसपी सीके बाबा ने बताया कि विदेशी नागरिक मेडिकल वीजा पर भारत आए थे. जांच में सामने आया कि निर्धारित अवधि परी होने के बाद भी वे भारत में रुके हुए थे.

बाबा ने कहा, ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी और निगरानी के आधार पर, हमारी टीम ने विदेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधि की पहचान की. राजानुकुंटे स्थित उनके आवास की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने 2.8 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, लगभग 400 किलोग्राम हाइड्रो गांजा, दो लाख रुपये से अधिक नकदी, सात मोबाइल फोन, पैक करने की सामग्री और इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन जब्त की.’

अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि इस मादक पदार्थ तस्करी के अभियान में एक बड़ा गिरोह शामिल है. हमारी टीम मादक पदार्थ के स्रोत और काम करने के तरीके का पता लगाने के लिए जांच करेगी.’

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homenation

एयरपोर्ट के पास खड़े थे 3 विदेशी, पुलिस ने ली तलाशी, मिली हरे रंग की ऐसी चीज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments