कटिहार के ऐतिहासिक दुर्गास्थान स्थित सार्वजनिक श्री दुर्गामंदिर परिसर में नवरात्रि महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। रविवार शाम बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही मंदिर परिस
.
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान और पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आयोजन समिति और मंदिर परिवार ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
भक्तों को मिलती है आत्मिक शांति
उद्घाटन के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि एक शक्तिपीठ है जहां भक्तों को आत्मिक शांति और ऊर्जा मिलती है। उन्होंने बताया कि यहां शहर के साथ-साथ दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से भी श्रद्धालु माता रानी की पूजा-अर्चना और अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं।
प्रसाद ने आगे कहा कि मां दुर्गा सबकी मन्नतें पूरी करती हैं, यही कारण है कि यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र बना हुआ है।
मेले का भव्य आयोजन
उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गास्थान मंदिर परिवार हर साल इस मेले का भव्य आयोजन करता है। समिति का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है। इस वर्ष भी मेले में विशेष सजावट, धार्मिक अनुष्ठान और मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन भी इस आयोजन को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। प्रशासन और आयोजन समिति मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भक्त अपनी श्रद्धा और उत्सव का आनंद ले सकें।

