Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशकानपुर में लूट की योजना बना रहा आरोपी गिरफ्तार: फतेहपुर से...

कानपुर में लूट की योजना बना रहा आरोपी गिरफ्तार: फतेहपुर से 4 हजार में खरीदा था अवैध असलहा – Kanpur News




कानपुर पुलिस ने गुरुवार दोपहर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र निवासी ऋषभ पाल (19) के रूप में हुई है। ऋषभ ने यह अवैध असलहा फतेहपुर से 4 हजार रुपये में खरीदा था। गुरुवार को वह चकेरी क्षेत्र के मथुरापुर गांव में एक सुनसान जगह पर लूट की योजना बना रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद टीम उसे पकड़ने पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आरोपी ऋषभ पाल को न्यायालय में पेश किया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments