खगड़िया जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम ने जिले के मरैया, फकीर गली रोड नंबर 14 पर स्थित एक अवैध दवा दुकान पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
.
दुकान के संचालक शुभम कुमार (पिता- श्री सिकंदर पोद्दार) के पास से ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत 43 प्रकार की औषधियों को प्रपत्र-16 के अंतर्गत जब्त किया गया। छापेमारी टीम में औषधि निरीक्षक नरेश सिंह (खगड़िया-02) और राजा राम मोहन राम (खगड़िया-03) भी शामिल थे।
जांच के दौरान पाया गया कि दुकान में बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री की जा रही थी। इसके बाद विभाग ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अभियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
औषधि निरीक्षण टीम ने बताया कि यह कार्रवाई नकली और अवैध दवा कारोबार को रोकने के लिए की गई है। इस छापेमारी से अवैध कारोबारियों में भय का माहौल बना है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।