Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशगोरखपुर जाम में घंटों फंसे रहे यात्री, देखें VIDEO: सड़क पर...

गोरखपुर जाम में घंटों फंसे रहे यात्री, देखें VIDEO: सड़क पर रेंगती रही गाड़ियां, काम-धाम छोड़ बीच रास्ते से पैदल घर लौट गए लोग – Gorakhpur News


गोरखपुर में सोमवार की सुबह से ही लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। नौसढ़ से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी रहीं। बस, टेंपो, बाइक और ई-रिक्शा सब एक ही रफ्तार में रेंगते नजर आए। ये सभी लोग 3-4 घंटे तक जाम में फंसे रहे।

.

नौसड़-ट्रांसपोर्ट नगर फोरलेन पर लगा लंबा जाम

गाड़ियां रेंगती नजर आई, 3-4 घंटों से फसें रहे लोग

गाड़ियां रेंगती नजर आई, 3-4 घंटों से फसें रहे लोग

दरअसल, नौसढ़ के पास सड़क के एक लेन पर नाला निर्माण का काम चल रहा है। खुदाई के कारण सड़क का एक लेन बाधित हो गई है और यही वजह इस जाम की बड़ी वजह बन गई। जिन लोगों को नौसढ़ से शहर की तरफ आना था, उन्होंने अपनी गाड़ियां वहीं छोड़ दीं और पैदल ही चलना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पैदल आने वालों की भी लंबी कतार लग गई।

यात्रियों की परेशानी कॉलेज जाने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। गीडा से गोरखपुर आ रहे एक छात्र ने बताया, “नौसढ़ से यहां तक आने में मुझे पूरे दो घंटे लग गए। बहुत लंबा जाम है, कुछ समझ नहीं आ रहा कब खुलेगा।”

घंटों इंतजार के बाद पैदल शहर में आते यात्री

घंटों इंतजार के बाद पैदल शहर में आते यात्री

प्रियतमा पाठक ने बताया, “मुझे खलीलाबाद जाना था। सुबह जल्दी निकली, लेकिन नौसढ़ से पहले ही लंबा जाम देखकर मैं वापस रूम पर लौट रही हूं। लगता नहीं कि आज निकल पाऊंगी।”

वहीं, एक अन्य युवक ने कहा, “मैं बड़हलगंज से आ रहा हूं। नौसढ़ का जाम अब धीरे-धीरे गोरखपुर-बनारस रोड तक फैलने लगा है।”

पुलिस की मुस्तैदी

जाम की स्थिति को देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। पुलिस की टीमें लगातार वाहनों को व्यवस्थित करने की कोशिश में लगी हैं। साथ ही पुलिस की वैन लगातार गश्त करती दिखाई दी, ताकि लोग जल्द से जल्द जाम से निकल सकें।

मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाती गोरखपुर पुलिस

मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाती गोरखपुर पुलिस

लोगों का कहना है कि जब तक नाले की खुदाई का काम पूरा नहीं होता, तब तक इस रास्ते पर जाम की स्थिति बनी रह सकती है। फिलहाल प्रशासन और पुलिस मिलकर यातायात को सामान्य करने की कोशिश में जुटे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments