Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशगोरखपुर में युवक से 85 लाख की ठगी:दिल्ली में कैटरिंग का ठेका...

गोरखपुर में युवक से 85 लाख की ठगी:दिल्ली में कैटरिंग का ठेका दिलाने का दिया झांसा, 10 के खिलाफ FIR




गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक रिसार्ट में डिजिटल लीड एवं मैनेजमेंट का काम देखने वाले युवक से 85.41 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक से रिसार्ट के ही मैनेजर व उसके दोस्तों ने दिल्ली में गवर्नमेंट और कार्पोरेट पार्टियों में कैटरिंग (खान-पान) का ठेका दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए। पीड़ित की तहरीर पर रिसार्ट के मैनेजर समेत 10 के खिलाफ शाहपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महराजगंज के नौतनवां तहसील के घुसवा कला निवासी पुनीत कुमार मिश्रा (30) के रिश्तेदार का शाहपुर के पादरी बाजार में ओपन स्काई रिसार्ट है। जहां पर पुनीत डिजिटल लीड एवं मैनेजमेंट का काम देखते थे। पुनीत मिश्रा ने बताया- रिसार्ट में काम करने के दौरान ही दिल्ली पहाड़गंज के नीरज वर्मा से दोस्ती हो गई थी। नीरज ओपन स्काई रिसार्ट में कैटरिंग और मैनेजमेंट का कार्य करता था। पुनीत ने बताया नीरज वर्मा और रिसार्ट में उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस दौरान नीरज और उनके साथ के कर्मचारियों ने बताया- दिल्ली में गवर्नमेंट और प्राइवेट कार्पोरेट पार्टियों की कैटरिंग का ठेका मिल सकता है। इसमे अच्छा फायदा होगा। लेकिन पैसा पहले लगाना होगा। यह कहते हुए मुझसे कैटरिंग में पैसा लगाने के लिए कहा। मुझे भी लगा अच्छा मुनाफा होगा, इसलिए पैसे के इंतजाम में लग गया। आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किए 1.8 करोड़ आरोपियों के बहकावे में आकर मैंने अपने दोस्तों से भी कैटरिंग संबंधित कार्य में पैसे लगाने के लिए कहा। 33 कैटरिंग के कार्यों से प्राप्त रकम 1 करोड़ 8 लाख रुपये आरोपियों के खाते में बैंक और यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया। शुरू में मेरे और काम में शामिल दोस्तों के बैंक खाते में 22 लाख 59 हजार रुपये प्राप्त हुए। 28 अप्रैल से 30 जुलाई 2025 तक कार्य चलता रहा। शुरू में कुछ लोगों से कैटरिंग के लिए बात कराकर विश्वास दिलाया गया। इसके बाद जब हमलोगों के बैंक खाते में मुनाफा आना बंद हो गया। तब खोजबीन शुरू की गई। तब नीरज और उसके साथियों ने इधर उधर की बात कर कुछ दिन में पैसा आने की बात कही गई। बाद में पेमेंट में लेट होना और अन्य वजह बताकर बिल रूकने की बात कही गई। इस तरह पैसे मांगने पर टालमटोल करने लगे। इनके खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर ठगी का शिकार होने के बाद पुनीत काफी दिनों तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए दौड़ते रहे। इसके बाद पुलिस ऑफिस जाकर प्रार्थना पत्र दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के निर्देश पर शाहपुर थाने में सोमवार की रात एफआईआर दर्ज किया गया। पुनीत मिश्रा की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने दिल्ली पहाड़गंज एआरपी क्यूटी आर नंबर 50 मोतिया खान निवासी मैनेजर नीरज वर्मा, डीएलएफ कैपिटल ग्रीन, मोदी नगर निवासी साजनजीत सिंह, प्रवीण, प्रेम पटेल, रुचिका ढींगरा, अमित पांडेय, रविशंकर, संजय उर्फ देवानंद साहनी, दीपिका वर्मा और अमर सिंह वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments