नई दिल्ली: साल 1982 में आई फिल्म ‘गजब’ का गाना ‘घर से चली थी मैं एक दिन शाम को’ 80 के दौर में काफी पॉपुलर था, जिसे धर्मेंद्र और रेखा पर फिल्माया गया था. इसे हिंदी सिनेमा के महान गायकों किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने मनमोहक अंदाज में गाया था. इसे लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था. आनंद बख्शी ने इसके बोल लिखे थे. गाना चुलबुलेपन से भरपूर है जो एक रोमांटिक कहानी को मजेदार अंदाज में बयां करता है. आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

