Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशजनकपुरी महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक: पुलिस कमिश्नर ने...

जनकपुरी महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक: पुलिस कमिश्नर ने किया आश्वस्त, कहा हर मोड़ पर रहेगी पुलिस – Agra News


पुलिस कमिश्नर के कैंप कार्यालय पर हुई बैठक

आगरा में उत्तर भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन जनकपुरी महोत्सव इस बार कमला नगर क्षेत्र में 16 से 21 सितंबर तक भव्य रूप से आयोजित होगा। भगवान सियाराम और अन्य स्वरूपों के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। भीड़ और सुरक्षा क

.

समिति ने पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को सौंपा ज्ञापन

पुलिस कमिश्नर ने समिति को आश्वस्त किया कि पूरी मिथिला नगरी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। हर मोड़ और हर सड़क पर पुलिस बल, घुड़सवार दस्ते और पर्याप्त निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन स्थल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था भी सख्ती से नियंत्रित की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जनकपुरी महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी रहे मौजूद

जनकपुरी महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी रहे मौजूद

बैठक में समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), संरक्षक राकेश मंगल, नरेंद्र बंसल चांदी वाले, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, मयंक पाठक, गौरव चौहान, गौरव परमार, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, संतोष मित्तल, अनिल अग्रवाल एडवोकेट और वंश अग्रवाल मौजूद रहे।

समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि इस बार जनकपुरी में उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स, महिला पुलिसकर्मी और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। पुलिस कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि महोत्सव को सुरक्षित और सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments