Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यबिहारजबरन जमीन पर कब्जा जमाने पहुंचे 13 भू-माफिया: पीड़ित की शिकायत...

जबरन जमीन पर कब्जा जमाने पहुंचे 13 भू-माफिया: पीड़ित की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी – Samastipur News


समस्तीपुर के मोहनपुर में जमीन कब्जाने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 13 भू-माफिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, रविवार को सूचना मिली कि मोहनपुर में करीब 30-35 भू-माफिया एक निजी जमीन पर

.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर 13 आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से 4 मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए। कई अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

जमीन के मालिक प्रकाश कुमार (पिता-अवधेश कुमार वर्मा) की शिकायत पर मुफ्फसिल थाने में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में 19 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रकाश कुमार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले हैं।

जानकारी देते एएसपी संजय पांडे।

देर रात 11 बजे जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे भू-माफिया

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ और उनके पास से मिले कागजातों की पड़ताल में सामने आया कि अपराधी और भूमाफिया रामजीवन पासवान एवं कुंदन कुमार राय की ओर से जमीन पर कब्जा करने की नीयत से प्रकाश कुमार की जमीन पर फर्जी तरीके से कब्जा कर लिया गया था। आरोपियों ने किसी नेता की मदद से फर्जी तरीके से प्रकाश की जमीन की अपने नाम से रजिस्ट्री करा ली थी।

रविवार की रात करीब 11 बजे भूमाफिया कुछ अपराधियों के साथ प्रकाश की जमीन पर पहुंचे थे। इस दौरान जबरन जमीन पर कब्जा दिखाने की कोशिश की गई। इसी दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। पड़ताल में सामने आया कि जमीन पर कब्जा करने के लिए भूमाफिया कुंदन कुमार और रामजीवन राय की ओर से अपराधियों को जुटाया गया था। पकड़े गए अपराधी शहर के नामी भूमाफिया और अपराधी हैं, जिनका काम किसी भी साफ-सुथरे जमीन को विवादी बनाकर औने पौने दाम में खरीदकर उस पर जबरदस्ती कब्जा कर लेना है। आरोपियों में शामिल कुछ पर पहले से भी जबरन जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज है।

फिलहाल, पुलिस पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। इनके साथ शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ये शामिल

राम प्रवेश कुमार, उम्र- 27 साल, पता- शीतलपट्टी, वार्ड नंबर 6, थाना- मुफ्फसिल सन्नी पोद्दार, उम्र- 26 साल, पता- उदापट्टी, थाना- मुसरीघरारी मोहम्मद अफजल, उम्र-27 साल, पता- उदापट्टी, थाना- मुसरीघरारी ताज मोहम्मद, उम्र- 26 साल, पता- विशम्भरपुर एलौथ, थाना- मुसरीघरारी मोहम्मद साहिल, उम्र-20 साल, पता- विशम्भरपुर एलौथ, थाना- मुसरीघरारी ​​​​​​​मोहम्मद विक्की आलम, उम्र- 18 साल, पता- गोहदा रूपौली, थाना- मुसरीधरारी ​​​​​​​अनिल कुमार, उम्र- 26 साल, पता- गोहदा रूपौली, थाना- मुसरीघरारी ​​​​​​​अमर कुमार, उम्र- 20 साल, पता- शीतलपट्टी, थाना- मुफ्फसिल रतन कुमार पासवान, उम्र- 29 साल, पता- बखरी बुजुर्ग, थाना- मुसरीघरारी रवि कुमार, उम्र- 18 साल, पता- बखरी बुजुर्ग, थाना- मुसरीघरारी मोहम्मद एहसान, उम्र- 22 साल, पता- सुआपाकर (बरबट्टा), थाना- मुसरीघरारी ​​​​​​​छोटू कुमार, उम्र- 18 साल, पता- बेदोलिया, थाना- कपूरीग्राम रोहित कुमार, उम्र- 18 साल, पता- हुंडहिया, थाना- मुसरीघरारी

गिरफ्तार किए गए 13 भू-माफिया के पास से चार बाइक, पांच मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी भू-माफिया को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments