Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशजमीन बेचने पहुंचे बुजुर्ग को पत्नी-बेटी ने तहसील में पीटा: बुजुर्ग...

जमीन बेचने पहुंचे बुजुर्ग को पत्नी-बेटी ने तहसील में पीटा: बुजुर्ग को बालों से पकड़कर घसीटा, साथी की भी पिटाई का VIDEO – Jalaun News


अनुज कौशिक | जालौन1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पत्नी और बेटी ने बुजुर्ग को घसीटकर मारा।

जालौन जिले की माधौगढ़ तहसील में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो महिलाओं ने एक बुजुर्ग को तहसील परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय से घसीटकर बाहर निकाल दिया और सरेआम पिटाई कर दी। यही नहीं, बुजुर्ग के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी महिलाओं के साथ आए लोगों ने बुरी तरह पीटा। पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लिढऊपुरा निवासी जसराम (उम्र करीब 65 वर्ष) पुत्र अमनू से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि जसराम अपनी जमीन का कुछ हिस्सा अपनी बेटी के पुत्र अखिलेश के नाम और गांव के ही अन्य लोगों को बेचने के लिए तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा था। लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी जसराम की पत्नी बेटी और भतीजों सहित अन्य परिजनों को हुई, वे आक्रोशित हो गए।

बुजुर्ग की पत्नी, बेटी और बेटी का बेटा समेत कई अन्य लोग तुरंत तहसील पहुंचे और बिना कुछ सुने-समझे जसराम से रजिस्ट्री कार्यालय में ही भिड़ गए। बेटी और पत्नी ने बुजुर्ग को बालों से पकड़कर पहले घसीटा, फिर बाहर लाकर पटक दिया। वहीं, बुजुर्ग के साथ आए एक अन्य व्यक्ति को भी मौजूद लोगों ने पीट दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिजन जसराम को टांगकर तहसील परिसर से बाहर ले गए। पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं बेहद आक्रोशित थीं और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं।

मामले में माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश बहादुर ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली है और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और वायरल वीडियो की सत्यता व आरोपियों की पहचान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments