विकास अवस्थी | कन्नौज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गांव वालों ने प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कन्नौज में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। 8 महीनों से ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे हैं। परेशान होकर गांव वालों ने प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सप्लाई देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगधरापुर गांव का है। यहां साल 2023 में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। हालांकि हर घर कनेक्शन देने से पहले ही टंकी से पानी की सप्लाई देना मुश्किल हो गया। यहां करीब 8 महीने से ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा। ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की।

गांव वालों ने प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
भीषण गर्मी में परेशानी गंगधरापुर की रहने वाली राधिका ने बताया कि गांव वालों को 8 महीने से टंकी का पानी नहीं मिल रहा। जिन घरों में सबमर्सिबल लगे हैं, अब तक किसी तरह उन लोगों से पानी मांग-मांग कर काम चलाना पड़ रहा। ग्रामीणों ने बताया कि जिसने घरों में समर लगी है, उनके यहां बिजली का बिल भी आता है। इसलिए समर से पानी देने में वह लोग आनाकानी करते हैं। कभी-कभी पानी मांगने पर दुत्कार भी देते हैं। ऐसे में गांव के लोग भीषण गर्मी में प्यास से परेशान हैं। अधिकारियों को इस समस्या का जल्द ही निस्तारण कराना होगा।
नए बोर के लिए आवेदन मामले को लेकर जब दैनिक भास्कर ने गंगधरापुर के प्रधान प्रेमचन्द्र से बात की तो उन्होंने बताया कि टंकी का बोर फेल हो गया है, जिस कारण गांव वालों को पानी नहीं मिल पा रहा। उन्होंने बताया कि ये समस्या करीब 2 महीने से है। नया बोर कराने के लिए आवेदन कर दिया है। प्रधान प्रेम चन्द्र ने बताया कि पानी के लिए 600 फीट गहराई का बोर कराना पड़ता है। जिस कारण समस्या सामने आ रही है।