भारत की पाकिस्तान पर जीत के जश्न में I LOVE महादेव और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते युवक।
झांसी में भारत की पाकिस्तान पर एशिया कप में जीत पर जमकर जश्न मनाया गया। यहां शहर के प्रमुख चौराहा पर देर रात युवक बाइकों पर सवार होकर पहुंचे। इसके बाद चौराहा पर आतिशबाजी करते हुए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं, जीत क
.
आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।

देर रात झांसी की सड़कों पर निकले युवाओं ने की आतिशबाजी।

रात 1 बजे झांसी के इलाइट चौराहा पहुंचे भारतीय टीम के फैन्स।
रविवार को खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर विजय के बाद झांसी में जोरदार जश्न मनाया गया। हालांकि, मैच खत्म होने के लगभग 2 घंटे बाद युवकों की टोली झांसी के इलाइट चौराहा पहुंची। यहां चौराहा पर युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़े। साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए क्रिकेट में एशिया का चैंपियन बनने पर भारतीय टीम को बधाई दी। युवा में जोश और पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के प्रति गुस्सा भी देखने को मिला। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चौराहा का चक्कर भी काटा। साथ ही भारत माता की जय और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए युवकों ने शहर में बाइक पर सवार रैली निकाली।

भारतीय टीम की जीत पर I LOVE महादेव के नारे लगाते युवक।
इस बार बिग स्क्रीन पर नहीं चला मैच
भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट के मुकाबले को देखने के लिए कई सामाजिक संगठन और युवाओं की टोलियां हर बार शहर के प्रमुख इलाकों में बिग स्क्रीन लगाकर मैच देखती रही हैं। लेकिन, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से शहर के लोग मैच होने से उत्साहित नहीं दिखे। यही वजह रही कि इस बार एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेले गए तीनों मैचों के दौरान झांसी में बिग स्क्रीन पर मैच नहीं चला।

