चेवाड़ा में जिला प्रशासन ने विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है और कुछ कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड सहित जिले भर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मद्देनजर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है और कुछ कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
.
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चेवाड़ा सहित जिले के सभी प्रखंडों में निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। यह निर्णय बच्चों को अत्यधिक ठंड से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।
वहीं, कक्षा 6 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। अब इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा। इससे बच्चों को अत्यधिक ठंड के समय स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी।
इस संबंध में चेवाड़ा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने रविवार शाम 6:00 बजे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा और सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को इन आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और विद्यालय से जारी निर्देशों का पालन करें। ठंड के इस मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

