मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के बोरबारा वार्ड 14 में डायन के आरोप को लेकर हिंसा की घटना सामने आई है। पड़ोसी मोहम्मद निजात ने तेतरी खातून पर डायन होने का आरोप लगाया। आरोप का खंडन करने पर पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
.
विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू, डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। तेतरी खातून के सिर में चोट आई। उनके पति मोहम्मद जमीर अंसारी बचाने आए तो उन्हें भी कमर में चाकू मार दिया गया। बेटा मोहम्मद किताब अंसारी भी मदद के लिए आया तो उस पर भी हमला किया गया।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने मोहम्मद निजाम, समीना खातून, रजिना खातून और मोहम्मद आरिफ पर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने पीड़िता से 8 हजार रुपए और गले की हसुली भी छीन ली।
थाना प्रभारी श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि पीड़ित दंपति का आवेदन मिल गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

